3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनपा की ओर से बेस्ट को करोड़ों रुपए की आर्थिक मदद

मनपा की ओर से बेस्ट की आर्थिक मदद की जा रही है। इसके तहत पिछले वर्ष बेस्ट को 2126.31 करोड़ रुपए की मदद की गई। इसी के तहत इस वर्ष मदद करने के लिए 2020-21 के बजट में 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रति माह 125 करोड़ रुपए मदद दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
मनपा की ओर से बेस्ट को करोड़ों रुपए की आर्थिक मदद

मनपा की ओर से बेस्ट को करोड़ों रुपए की आर्थिक मदद

मुंबई. मनपा की ओर से बेस्ट को आर्थिक मदद दी जा रही है। इस साल मनपा बेस्ट को 1500 करोड़ रुपए की सहायता देने वाली है। इसके तहत अप्रैल के पहले हफ्ते का 125 करोड़ रुपए बेस्ट को मनपा ने दे दिया गया है। बेस्ट को आर्थिक मदद मिलने पर स्थाई समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने कहा कि मनपा की ओर से की गई इस आर्थिक मदद से बेस्ट आर्थिक रूप से मजबूत होगी। और कोरोना के संकट काल में बेस्ट के लिए यह बहुत ही जरूरी है।

बता दें कि मुंबई की दूसरी लाइफलाइन के रूप में मशहूर बेस्ट को पिछले कई वर्षों से आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए मनपा की ओर से बेस्ट की आर्थिक मदद की जा रही है। इसके तहत पिछले वर्ष बेस्ट को 2126.31 करोड़ रुपए की मदद की गई। इसी के तहत इस वर्ष मदद करने के लिए 2020-21 के बजट में 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रति माह 125 करोड़ रुपए मदद दी जाएगी। वर्ष 2020-21 का बजट स्थाई समिति ने मंजूर कर मनपा प्रशासन के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा है। परंतु अब तक मनपा ने इसे पूरी तरह से मंजूरी नहीं दी है। कोरोना के कारण लॉक डाउन घोषित होने के कारण स्थाई समिति में इस संबंध में मंजूरी संभव नहीं। पर बेस्ट की खराब स्थिति को देखते हुए, अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारियों और यात्रियों को कोई परेशानी न हो,इसलिए अप्रैल माह की मदद की 125 करोड़ रुपए की राशि बेस्ट को दे दी गई है। इससे संबंधित कार्योत्तर मंजूरी का प्रस्ताव स्थाई समिति की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

बेस्ट की कार्यक्षमता बढ़ेगी
मनपा की ओर से ‘बेस्ट’ को दी गई आर्थिक मदद नए बसों को लाने, वेतन और दैनिक ख़र्चों के उपयोग पर खर्च करना अनिवार्य किया गया है। साथ ही कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए कठोर उपाय योजना,गाड़ियों का प्रति किमी खर्च कम करने, किराए पर दिए गए प्रॉपर्टी का बेहतर व्यवस्थापन करने,आमदनी बढ़ाने का उपाय और मनपा की ओर से सुझाए गए पैसे कमाने की योजना के तहत ख़र्च करना है।

स्थाई समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने कहा कि बेस्ट की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मनपा की ओर से कुल 1500 करोड़ रुपए की मदद की जाएगी । इससे बेस्ट की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कोरोना के कारण लॉकडाउन होने पर बेस्ट को कोई परेशानी न हो इसलिए यह मदद की जा रही है।