
मुंबई में कुत्ते पर एसिड अटैक! बिल्लियों पर भौंकने से नाराज महिला ने की हैवानियत
Bombay High Court on Stray Dog: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने सड़क दुर्घटना (Mumbai Road Accident) में जान गंवाने वाले आवारा कुत्ते (Stray Dog) से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत तेजी से गाड़ी चलाने (Rash Driving) और जीवन को खतरे में डालने वाले प्रावधान तब लागू नहीं होंगे, जब पीड़ित एक जानवर है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने स्विगी (Swiggy) डिलीवरी बॉय के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करते हुए पुलिस की खिंचाई भी की।
जानकारी के मुताबिक, फूड पार्सल पहुंचाते समय डिलीवरी बॉय की बाइक से टक्कर लगने के बाद एक आवारा कुत्ते की मौत हो गई थी। जिसके बाद उस पर आईपीसी (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहर मामला दर्ज किया गया था। यह भी पढ़े-जॉनसन बेबी पाउडर की नई टेस्ट रिपोर्ट आई सामने, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा
कोर्ट ने क्या कहा?
जस्टिस रेवती मोहिते डेरे (Revati Mohite Dere) और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) की खंडपीठ ने कहा कि पशु प्रेमी अपने पालतू जानवरों को अपना बच्चा मानते हैं लेकिन असल में वे इंसान नहीं हैं। पीठ ने 20 दिसंबर को सुनाए गए आदेश में कहा, पुलिस ने जो आईपीसी की धारा 279 और 337 लगाई है वह तो मानव जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्यों से संबंधित हैं। इस प्रकार, उक्त प्रावधान इस मामले पर लागू नहीं होंगे, क्योकि इसमें पीड़ित इंसान नहीं बल्कि जानवर है।
20 हजार रुपये देने का निर्देश
पीठ ने राज्य सरकार को याचिकाकर्ता को 20,000 रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने साथ ही कहा कि यह रकम उन अधिकारियों के वेतन से वसूली जाये, जिन्होंने इस तरह की प्राथमिकी दर्ज करने व चार्जशीट दाखिल करने की मंजूरी दी।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय डिलीवरी बॉय (याचिकाकर्ता) की उम्र 18 वर्ष थी। शिकायतकर्ता मुंबई के मरीन ड्राइव (Marine Drive) इलाके की सड़कों पर कुछ आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। इस बीच याचिकाकर्ता वहां से फूड पार्सल की डिलीवरी देने के लिए कहीं जा रहा था, तभी एक कुत्ता अचानक मोटरसाइकिल के सामने आ गया, जिससे वह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। इस हादसे में डिलीवरी बॉय भी गिरकर घायल हो गया।
बाद में शिकायतकर्ता ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे स्विगी डिलीवरी बॉय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। फिर पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 297 (तेजी से गाड़ी चलाना), 337 (मानव जीवन को खतरे में डालना) और 429 (किसी भी जानवर की हत्या या अपाहिज बनाने की शरारत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। इसके साथ पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (खतरनाक तरीके से ड्राइविंग) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11ए और बी (जानवरों के साथ क्रूर व्यवहार) को भी जोड़ा।
पुलिस की खिंचाई की
खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता का कुत्ते की मौत का कारण बनने का कोई इरादा नहीं था, क्योकि कुत्ता सड़क पार कर रहा था और याचिकाकर्ता वहां से अपनी बाइक से फूड पार्सल देने के लिए जा रहा था।
साथ ही यह भी साबित नहीं हो रहा कि वह निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से बाइक चला रहा था। घटना से पता चलता है कि कुत्ता सड़क पार कर रहा था, जिसके परिणामस्वरूप याचिकाकर्ता की बाइक अचानक ब्रेक लगाने के कारण फिसल गई। इसलिए, याचिकाकर्ता के खिलाफ कथित रूप से प्राथमिकी के मुताबिक कोई अपराध नहीं बनता है। कोर्ट ने पुलिस की खिंचाई की और कहा कि बिना दिमाग लगाए प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन टिप्पणियों के साथ पीठ ने स्विगी डिलीवरी बॉय पर दर्ज एफआईआर रद्द कर दिया।
Published on:
05 Jan 2023 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
