25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्धव ठाकरे को राहत: आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगाने वाली याचिका खारिज, गौरी भिडे पर लगा जुर्माना

Gauri Bhide PIL Rejected: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे) चीफ उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, 61 वर्षीय नेता के पास कुल 143 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 14, 2023

Plea alleging disproportionate assets against Uddhav Thackeray dismissed

उद्धव ठाकरे पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगाने वाली याचिका खारिज

Uddhav Thackeray Property Case: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने ठाकरे परिवार की कथित आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग वाली याचिका ख़ारिज कर दी। साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर जुर्माना भी लगाया है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उनके परिवार को राहत दी है। हाईकोर्ट के समक्ष एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई थी, जिसमें मांग की गई थी कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) और बेटों आदित्य (Aaditya Thackeray) और तेजस (Tejas Thackeray) की आय से अधिक संपत्ति है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जानी चाहिए। यह भी पढ़े-शीतल म्हात्रे वायरल वीडियो मामले में आया नया ट्विस्ट, उद्धव गुट के नेता ने किया सनसनीखेज दावा

बॉम्बे कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता गौरी भिडे (Gauri Bhide) पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर और जस्टिस वाल्मीकि मेनेजेस की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता के इस तर्क को खारिज कर दिया कि बीएमसी में कथित भ्रष्टाचार और ठाकरे परिवार की संपत्ति में अचानक वृद्धि में संबंध है।

इतनी संपत्ति के मालिक हैं उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे) चीफ उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, 61 वर्षीय नेता के पास कुल 143 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। हालांकि उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है।

2020 में महाराष्ट्र विधान परिषद (MLC) चुनाव के लिए दिए गए एक हलफनामे के अनुसार, उद्धव ठाकरे 24.14 करोड़ रुपये के मालिक हैं और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे 36.16 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं, जबकि चल संपत्ति में उनके पास 37.93 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के पास 28.92 करोड़ रुपये यानी लगभग 66.85 करोड़ रुपये हैं।

दिलचस्प बात यह है कि उद्धव ठाकरे को 14.50 करोड़ रुपये की संपत्ति विरासत में मिली है। हलफनामे के मुताबिक, उनपर 4.06 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे पर 11.44 करोड़ रुपये की देनदारी है। मातोश्री बंगले में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे की 75 फीसदी हिस्सेदारी है।