
मुंबई के जुहू कोलीवाड़ा इलाके में एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवक की समुद्र में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा शनिवार शाम को उस वक्त हुआ जब युवक अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था। मृतक युवक की पहचान अनिल अर्जुन राजपूत (20) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक जुहू जेट्टी पर दोस्तों के साथ घूमने आया था और फोटो खिंचवाते समय असंतुलित होकर समुद्र में गिर गया। घटना की जानकारी मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) को शाम 8 बजकर 17 मिनट पर मिली। हालांकि मौके पर मौजूद लाइफगार्ड्स ने तुरंत अनिल को समुद्र से बाहर निकाला और उसे पास के कूपर अस्पताल ले गए। लेकिन दुर्भाग्य से डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे से पीड़ित परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना एक बार फिर यह चेतावनी देती है कि समुद्र तट जैसे संवेदनशील इलाकों में फोटो खींचते समय अत्यधिक सतर्कता बरतनी चाहिए।
ठाणे में 21 वर्षीय युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा सोमवार शाम भिवंडी शहर के नालापार स्थित कश्मीर कंपाउंड मैदान में हुआ। भोईवाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान भिवंडी के करिवली तालाब क्षेत्र निवासी सज्जाद लालमोहम्मद जब्बार अंसारी के रूप में हुई है। वह मैदान में मौजूद एक बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस हादसे में किसकी लापरवाही है।
Published on:
01 Jun 2025 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
