31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: जान पर भारी पड़ी तस्वीर, समुद्र में गिरा युवक, बचाने दौड़े लाइफगार्ड्स लेकिन…

Mumbai Accident: मुंबई में दोस्तों संग फोटो खींचवाते समय 20 वर्षीय युवक समुद्र में गिरा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 01, 2025

Sea drown Mumbai

मुंबई के जुहू कोलीवाड़ा इलाके में एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवक की समुद्र में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा शनिवार शाम को उस वक्त हुआ जब युवक अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था। मृतक युवक की पहचान अनिल अर्जुन राजपूत (20) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक जुहू जेट्टी पर दोस्तों के साथ घूमने आया था और फोटो खिंचवाते समय असंतुलित होकर समुद्र में गिर गया। घटना की जानकारी मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) को शाम 8 बजकर 17 मिनट पर मिली। हालांकि मौके पर मौजूद लाइफगार्ड्स ने तुरंत अनिल को समुद्र से बाहर निकाला और उसे पास के कूपर अस्पताल ले गए। लेकिन दुर्भाग्य से डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े-Google Maps ने फिर दिया धोखा? दोस्त से मिलने जा रहा युवक कार लेकर नदी में घुसा

इस हादसे से पीड़ित परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना एक बार फिर यह चेतावनी देती है कि समुद्र तट जैसे संवेदनशील इलाकों में फोटो खींचते समय अत्यधिक सतर्कता बरतनी चाहिए।

युवक की करंट लगने से मौत

ठाणे में 21 वर्षीय युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा सोमवार शाम भिवंडी शहर के नालापार स्थित कश्मीर कंपाउंड मैदान में हुआ। भोईवाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान भिवंडी के करिवली तालाब क्षेत्र निवासी सज्जाद लालमोहम्मद जब्बार अंसारी के रूप में हुई है। वह मैदान में मौजूद एक बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस हादसे में किसकी लापरवाही है।