Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के घाटकोपर में फटी अंग्रेजों के जमाने की पाइपलाइन, 400 से ज्यादा घरों में घुसा पानी, हाहाकार मचा

Mumbai Ghatkopar News: घाटकोपर इलाके के असल्फा में आधी रात को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब ब्रिटिशकालीन 72 इंच का पानी का पाइप फट गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 31, 2022

Mumbai Asalpha pipeline burst

घाटकोपर के असल्फा इलाके में फटी पानी की पाइपलाइन

Ghatkopar Asalpha Pipeline Burst: मुंबई के घाटकोपर इलाके के असल्फा में आधी रात को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब ब्रिटिशकालीन 72 इंच का पानी का पाइप फट गई। इसके बाद भारी प्रेशर के साथ पाइपलाइन से पानी निकलने लगा। जिससे इलाके के 400 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया। बहाव इतना तेज था कि पानी कई गलियों से होते हुए घरों में भरने लगा और इसमें कुछ बाइकें, घरों के सामान और दुकानों के सामान बहने लगे। इसके चलते लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार आधी रात की है। जब लोग घर में सो रहे थे तभी अचानक 72 इंच पानी की पाइप लाइन फट गई। जिसके बाद दर्जनों घर, गलियां और सड़कें जलमग्न हो गईं। घर में अचानक आए पानी से लोग सहम गए और अफरातफरी मच गई। यह भी पढ़े-ठाणे: एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 26 लाख रुपये की लूट की गुत्थी सुलझी, 6 चोर गिरफ्तार

पाइपलाइन में प्रेशर इतना अधिक था कि पानी सड़क से करीब 10 फीट तक उंचा उठ रहा था। मुंबई नगर निगम को सूचना मिली कि रात करीब ढाई बजे पानी की पाइपलाइन फट गई। हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी मौके से अनुपस्थित रहे।

इस बीच, पाइप लाइन से पानी की रफ्तार कम नहीं हो रही थी। जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि पाइप लाइन काफी जर्जर हो चुकी है। जिससे आए दिन इसके फटने की घटनाएं हो रही हैं। पहले भी यह पाइप फटा था और घर ढह गए थे। इस बार भी पाइप फटने से काफी नुकसान हुआ है।