बुलढाणा: कोई नौकरी.. तो कोई अपने मां-बाप का सपना पूरा करने निकला था... लेकिन नियति के खेल में सब खत्म!
मुंबईPublished: Jul 01, 2023 06:54:07 pm
Buldhana Bus Accident: बुलढाणा बस हादसे में मेकअप आर्टिस्ट अवंती परिमल पोहणीकर की भी दर्दनाक मौत हो गई। वर्धा की युवा इंजीनियर अवंती का भी हादसे में दुर्भाग्यपूर्ण अंत हुआ।


बुलढाणा बस हादसे से दहला महाराष्ट्र
Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार को नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर एक लक्जरी बस में आग लगने से 25 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई, जबकि आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय बस में 33 यात्री सवार थे। बस के दो ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बच गए। लेकिन हर किसी की किस्मत उनकी तरह अच्छी नहीं थी और 25 लोग मौत के मुंह में समा गए।