17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: हाईवे पर गड्ढा बचाने के चक्कर में पलट गई बस, 1 यात्री की मौत, 8 घायल

Bus Accident: हैदराबाद से रायपुर की ओर जा रही यात्री बस जब हिंगनघाट पहुंची तो ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 05, 2023

maharashtra_bus_accident.jpg

महाराष्ट्र में बस पलटी, एक यात्री की मौत

Maharashtra Wardha News: महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट तालुका में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। एक निजी ट्रेवल्स की वातानुकूलित बस गड्ढे से बचने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य यात्री घायल हुए हैं। यह हादसा आज सुबह करीब पांच बजे हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक, हिंगनघाट में नागपुर-हैदराबाद हाईवे पर आर्वी शिवरा में भरधाव ट्रेवल्स की एसी बस पलट गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने के चक्कर में बस ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बस पलट गयी। यह भी पढ़े-Maharashtra Accident: बुलढाणा में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 4 की मौत, 3 गंभीर

पुलिस ने बताया कि हादसे की शिकार बस हैदराबाद से रायपुर जा रही थी। बस में कुल 28 यात्री सफर कर रहे थे। इस हादसे ने एक बार फिर प्राइवेट यात्री परिवहन वाहनों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

हैदराबाद से रायपुर की ओर जा रही यात्री बस जब हिंगनघाट पहुंची तो ड्राइवर को हाईवे पर एक गड्ढा नजर आया। गड्ढे से बचने के चक्कर में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। बस की गति तेज होने की वजह से वह पलट गयी।

हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रही थे। एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मामूली तौर पर घायल यात्री दूसरी बस में सवार होकर आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।

घटनास्थल की तस्वीर-

इस बीच, सूचना पाकर मौके पर पहुंची हिंगनघाट पुलिस ने पंचनामा किया और घटनास्थल से बस को हटाया। इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग