Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी और खड़गे माफी मांगे नहीं तो… ‘कैश फॉर वोट’ मामले में विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस

Vinod Tawde Cash for Vote : बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता पर नालासोपारा में पैसे बांटने का आरोप लगाया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 22, 2024

Vinod Tawde Cash for vote

महाराष्ट्र चुनाव के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) को ‘कैश के बदले वोट’ मामले में शामिल होने का आरोप लगाने के लिए लीगल नोटिस भेजा है। तावड़े ने फिर कहा कि उनका कथित 'कैश फॉर वोट' मामले से कोई लेनदेना नहीं है।

वरिष्ठ बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि वह कांग्रेस नेताओं के आरोपों से गंभीर रूप से आहत हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में मतदान से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं ने उन्हें और बीजेपी को बदनाम करने के लिए जानबूझकर मीडिया और लोगों के सामने झूठ बोला।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? MVA में मची रार, तो महायुति से सामने आया ये नाम

विनोद तावड़े ने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर 19 नवंबर को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि नालासोपारा के चुनाव क्षेत्र के एक होटल में विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपए बांटते हुए पकड़े गए। इस प्रकार का झूठ उन्होंने जो मेरे बारे में कहा। उनकी आदत हो गई है। जबकि चुनाव आयोग और पुलिस को कुछ नहीं मिला।“

अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, “पिछले 40 वर्षों से मैं राजनीति में हूं और एक सामान्य घर से आता हूं आपने उस कार्यकर्ता की बदनामी करने का प्रयास किया...  उन्होंने जानबूझकर मेरी बदनामी करने की कोशिश की है इसलिए आज मैंने उन तीनों को नोटिस जारी किया है और उसमें मैंने कहा है कि वे मुझसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें।''

बता दें कि पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में एक होटल के बाहर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, होटल के अंदर बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की बैठक चल रही थी। बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।

हालांकि पैसे बांटने के आरोप पर विनोद तावड़े ने कहा था कि वह उस क्षेत्र से गुजर रहे थे, तब पार्टी उम्मीदवार राजन नाइक ने उन्हें चाय पीने के लिए बुलाया और वहां होटल में वह गए थे। तभी 200-250 बूथ प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटे क्षितिज ने पैसे बांटने का आरोप लगाया और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इस दौरान होटल में 10 लाख रुपए भी मिले थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर तावड़े समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले की जांच चल रही है।