
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया है। केंद्र के इस फैसले के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जहां बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन के नेताओं ने तारीफ करते हुए इसे पीएम मोदी का एक और ऐतिहासिक फैसला बताया है। तो वहीँ कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के दलों ने इसे विपक्ष की जीत करार दिया हैं। इस पर अब शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया है कि पीएम मोदी की सरकार राहुल गांधी की मांग के आगे झुक गई है।
जाति जनगणना कराने के केंद्र के फैसले पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "राहुल गांधी पिछले दस सालों से जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। जिस जाति का जितना हिस्सा है, उनका हक उनको मिलना चाहिए। ये बात देवेंद्र फडणवीस को समझ में नहीं आएगी, क्योंकि उनकी विचारधारा इसके लिए फीट नहीं बैठती है। यह बहुजन समाज की बात है। मोदी कैबिनेट ने भले ही यह फैसला लिया है, लेकिन इसका श्रेय राहुल गांधी को जाता है। सरकार मोदी की है, लेकिन सिस्टम राहुल गांधी का चल रहा है और यह चलता रहेगा। सरकार को झुकना पड़ा...”
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राउत ने आगे कहा, “एक बात यह भी है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में जिस तरह का माहौल बना है, लोग पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं, इसलिए उससे ध्यान हटाने के लिए जल्दबाजी में यह फैसला लिया गया...क्योंकि इतने साल से जाति जनगणना की मांग की जा रही है, लेकिन तब निर्णय नहीं लिया और अब लिया, क्योंकि युद्ध का माहौल है, लोग पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछ रहे हैं।"
केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले पर कांग्रेस ने खुद की पीठ थपथपाई है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा, "लोकतंत्र में दबाव बनता कैसे है? कांग्रेस दिल्ली हार गए, हरियाणा हार गए, महाराष्ट्र हार गए, किस बात का दबाव? अब केवल वे श्रेय लेने के लिए उछल-कूद कर रहे हैं। पहले उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं की?… कांग्रेस कभी जनकल्याण के लिए काम नहीं करती केवल वोटों के लिए काम करती है और झूठ फैलाती है।"
Updated on:
01 May 2025 05:23 pm
Published on:
01 May 2025 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
