
Holi 2025 Special Train List : मध्य रेलवे ने होली 2025 त्योहार को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। होली के मौके पर हर साल बड़ी संख्या में लोग अपने गृहनगर जातें हैं। इसी बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने इस बार मुंबई और पुणे से नागपुर, मडगांव और नांदेड के बीच 28 विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इन ट्रेनों के जरिए यात्रियों को राहत मिलेगी और सफर सुगम होगा।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, होली के मौके पर सीएसएमटी-नागपुर-सीएसएमटी (8 ट्रिप), सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी (4 ट्रिप), एलटीटी-मडगांव-एलटीटी (4 ट्रिप), एलटीटी-नांदेड़-एलटीटी (4 ट्रिप), पुणे-नागपुर-पुणे (4 ट्रिप) और पुणे-नागपुर-पुणे (4 ट्रिप) के बीच विशेष ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग 24 फरवरी से शुरू होगी।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से नागपुर के लिए द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलेंगी, जिनकी कुल आठ फेरे होंगे। यह ट्रेन रात 12:20 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर उसी दिन दोपहर 3:10 बजे नागपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन रात 8:00 बजे नागपुर से चलकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। 24 डिब्बे वाली यह स्पेशल ट्रेन 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को उपलब्ध रहेगी।
मुंबई के सीएसएमटी से मडगांव के बीच भी साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेन रात 12:20 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मडगांव पहुंचेगी। वापसी में 01152 मडगांव से दोपहर 2:15 बजे छूटेगी और यह ट्रेन अगले दिन तड़के 3:45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से भी मडगांव के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो रात 10:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:30 बजे मडगांव पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे मडगांव से रवाना होकर अगली सुबह 4:05 बजे एलटीटी पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 और 20 मार्च को एलटीटी से चलेगी, जबकि मडगांव से इसकी वापसी यात्रा 14 और 21 मार्च को शुरू होगी।
एलटीटी से नांदेड के लिए विशेष ट्रेन मध्यरात्रि 12:55 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 9 बजे नांदेड पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 और 19 मार्च को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन रात 10:30 बजे नांदेड से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 4:05 बजे एलटीटी पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 और 19 मार्च को नांदेड से वापसी यात्रा शुरू करेगी।
पुणे से नागपुर के लिए विशेष ट्रेन दोपहर 3.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 मार्च से चलेगी। वापसी में यह ट्रेन नागपुर से सुबह 8 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
पुणे से नागपुर के लिए विशेष ट्रेन दोपहर 3.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 मार्च से शुरू होगी। वापसी में यह ट्रेन नागपुर से सुबह 8 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे पहले से अपनी टिकट बुक कर लें, ताकि सफर के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
Updated on:
23 Feb 2025 08:30 pm
Published on:
23 Feb 2025 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
