
गर्मियों में मुंबईवासियों का लोकल ट्रेन से सफर अब और कूल-कूल होने जा रहा है। गर्मियों में यात्रा को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए सेंट्रल रेलवे 16 अप्रैल से अपनी मेन लाइन (Central Line) पर 14 नई एसी लोकल ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। रेलवे ने नई एसी लोकल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके बाद कुल एसी लोकल ट्रेनों की संख्या 66 से बढ़कर 80 हो जाएगी। हालांकि, इन नई एसी लोकल ट्रेनों को मौजूदा नॉन-एसी लोकल ट्रेनों की जगह पर चलाया जाएगा।
नई एसी लोकल सेवाएं सोमवार से शनिवार तक संचालित होंगी, जबकि रविवार और सरकारी छुट्टियों के दिन पुरानी नॉन-एसी सेवाएं ही चलेंगी। गौरतलब है कि इस समय सेंट्रल रेलवे पर रोजाना औसतन 84,000 यात्री एसी लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं।
रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्नील नीला (Swapnil Nila) ने बताया कि यह सेवाएं खासतौर पर उन यात्रियों को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही हैं जो रोज़ाना ऑफिस जाने के लिए लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। नई ट्रेनें पिक ऑवर यानी व्यस्त समय के अनुसार चलाई जाएंगी ताकि अधिकतम संख्या में यात्रियों को राहत मिल सके। इन ट्रेनों का संचालन सुबह से लेकर मध्य रात्रि तक होगा, जिससे दिनभर सफर करने वाले विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
रेलवे के अनुसार, पहली एसी लोकल ट्रेन सुबह 7:34 बजे कल्याण से रवाना होगी और 9:05 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पहुंचेगी। इसके अलावा, ठाणे और सीएसएमटी के बीच चार नई एसी लोकल सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।
हालांकि, रेलवे के इस कदम पर सवाल भी उठने लगे हैं। रेल यात्री परिषद का कहना है कि वे एसी लोकल ट्रेनों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इन ट्रेनों की क्षमता सामान्य लोकल की तुलना में कम है, इनकी फ्रीक्वेंसी भी अच्छी नहीं है, और किराया आम यात्रियों के लिए बहुत ज्यादा है। इससे गैर-एसी लोकल ट्रेनों में भीड़ और बढ़ेगी।
Updated on:
14 Apr 2025 09:40 pm
Published on:
14 Apr 2025 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
