25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं बाधित, ट्रेनें पांच से छह घंटे लेट, CR ने दी बड़ी अपडेट

Central Railway Train Services Disrupted: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द सेवाएं सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 20, 2025

indian railway

फोटो- पत्रिका

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। महाराष्ट्र में शनिवार की मध्यरात्रि को देवलाली (Deolali) और नासिक (Nashik) के बीच ओवरहेड वायर टूटने से मध्य रेल्वे (Central Railway) की सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इस तकनीकी खराबी के कारण कई ट्रेनें दरी से चल रहीं है और कुछ को डाइवर्ट करना पड़ा है। अलग-अलग स्टेशनों पर सैकड़ों यात्रियों को घंटों तक अपने ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ा।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात के करीब घटी जब डाउन ट्रैक पर अचानक ओवरहेड वायर टूट गई। इसी से कुछ समय पहले अस्वली से पाडली के बीच भी ऐसी ही खराबी सामने आई थी, जिसे दुरुस्त करने के बाद नासिक रोड के पास फिर से ओवरहेड वायर टूट गई।

वर्तमान में रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर ओवरहेड वायर की मरम्मत युद्धस्तर पर कर रही है। इस समस्या के चलते पंचवटी एक्सप्रेस, सेवाग्राम एक्सप्रेस, गरीब रथ, हावड़ा मेल, राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई लंबी दूरी की गाड़ियां 5 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। वहीँ, ट्रेन 11113 देवलाली-नासिक पैसेंजर को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

रेलवे ने जारी की प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट-

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि सेवाएं जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।