
Maha Corona: यूनिवर्सिटी, कॉलेज समेत सीईटी की परीक्षाएं फिर स्थगित, आगे किया जाएगा सूचित...
मुंबई. राज्य में बढ़ते करोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी, कॉलेज समेत सीईटी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। वहीं वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते परीक्षाओं को लेकर जहां छात्रों और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई थी। उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने सोमवार को बताया कि सभी परीक्षाओं की योजना और उसकी नियंत्रण के लिए एक समिति बनाई गई है, ताकि छात्रों का कोई नुकसान न हो सके।
रिपोर्ट पर होगा फैसला...
वही सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्री सामंत ने राज्य भर के यूनिवर्सिटी कृषि यूनिवर्सिटी के कुलपतियों से चर्चा की जबकि यूनिवर्सिटी कॉलेज और चींटी की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं उन्हें रद्द नहीं किया जाएगा जिसके लिए छात्रों और अभिभावकों को किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए जबकि आगे की योजना की जानकारी दे दी जाएगी। वहीं बनाई गई नियंत्रण समिति में मुंबई यूनिवर्सिटी के कुलपति सुहास पेडणेकर, पुणे के सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नितिन करमालकर, एसएनडीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति शशि कला वंजारी, कोल्हापुर शिवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति देवआनंद शिंदे, तकनीकी शिक्षा निदेशक डॉ. अभय वाघ, उच्च तकनीकी निदेशक धनराज माने को शामिल किया गया है। इनकी ओर से छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जा सकेगा।
मल्टीपर्पज लैब का निर्देश...
इस दौरान बैठक में राज्य भर के कृषि विश्वविद्यालयों में विभिन्न बीमारियों के लिए बहुउद्देश्यीय लैब शुरू करने का भी निर्देश दिया गया। वहीं नांदेड़ में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में ऐसी लैब प्रयोगशाला शुरू की गई। वहीं सामंत ने आगे कहा कि एनएसएस छात्रों की भी कोरोना वायरस से लडने के लिए साथ लिया जा सकता है। इसी के तहत सोलापुर यूनिवर्सिटी के 27 एनएसएस छात्रों को प्रशिक्षित करके उन्हें स्वास्थ्य प्रणाली से लैस किया गया है। मंत्री सामंत ने इसी आधार पर राज्य की अन्य यूनिवर्सिटी के कुलपतियों से विचार करने को कहा है।
Published on:
07 Apr 2020 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
