26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजित पवार की वजह से BJP से नाराज हुए सीएम शिंदे? मंत्री उदय सामंत ने बताई असल वजह

Maharashtra Politics: शिंदे-फडणवीस सरकार में मंत्री उदय सामंत ने तमाम अटकलों को ख़ारिज करते हुए कहा कि शिवसेना प्रमुख व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने गांव गए हुए है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 25, 2023

ajit_pawar_eknath_shinde_devendra_fadnavis.jpg

देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे

Uday Samant on Eknath Shinde Unhappy with BJP: उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे गुट के सियासी संग्राम के बीच महाराष्ट्र में तमाम बड़े नेताओं की बयानबाजी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिर कोई बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। प्रदेश में बारसू रिफाइनरी परियोजना के सर्वे ने राजनीति पारा बढ़ा दिया है। इस बीच खबर आई कि बीजेपी से खफा होकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने गांव सतारा चले गए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में अटकलें लगनी शुरू हो गईं। हालांकि बाद में खुद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने अटकलों पर विराम लगाते हुए असली वजह का खुलासा किया।

मंगलवार को जब पत्रकारों ने इस बारे में शिंदे-फडणवीस सरकार में मंत्री उदय सामंत से पूछा तो उन्होंने तमाम अटकलों का खंडन करते हुए कहा कि सीएम शिंदे अपने गांव गए है। हालांकि इस बात की भी जोरदार चर्चा है कि मुख्यमंत्री शिंदे की नाराजगी की वजह एनसीपी नेता अजित पवार से बीजेपी की गुप्त मिलीभगत भी है। यह भी पढ़े-शिंदे और फडणवीस करेंगे पदों की अदला-बदली, खफा होकर सीएम ने ली छुट्टी? NCP के दावे से मची खलबली


सतारा जाने की बताई ये वजह

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज होकर अचानक अपने गृहनगर सतारा चले गए है, जब इसको लेकर सवाल किया गया तो शिवसेना नेता मंत्री उदय सामंत ने कहा, "मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गांव में मेला लगता है। वे अपने गांव के मेले में गए हैं।

इससे पहले खबर आई थी कि मुख्यमंत्री शिंदे ने सोमवार को कलेक्टर और संभागायुक्त के साथ बैठक के बाद अपने स्टाफ से कहा कि वे अपने गांव सतारा जा रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि शिंदे 24 से 26 अप्रैल तक तीन दिन की छुट्टी पर हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

मुख्यमंत्री बदलने की बात पर क्या बोले सामंत?

दिल्ली में महाराष्ट्र का सीएम बदलने की बैठक होने के दावे पर भी मंत्री उदय सामंत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ''8 दिनों से राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही है कि बाकी बचे 13 विधायकों में से 7 विधायक हमारे साथ आएंगे। चर्चा यह भी है कि एनसीपी में फूट पड़ने वाली है। कांग्रेस का बड़ा नेता बीजेपी में शामिल होगा, ये भी चर्चा चल रही. राजनीतिक गलियारों में बहुत तरह की चर्चाएं हो रही है। जब यह हकीकत बन जाएगा तो हम इस पर विचार करेंगे।”


‘CM के नेतृत्व में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव'

उदय सामंत ने भरोसा जताते हुए कहा कि “एकनाथ शिंदे ही अगले डेढ़ साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अगला विधानसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।”

बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ पिछले साल जून में बगावत कर दी थी. उन्होंने दावा किया था कि उनके पास शिवसेना के 56 में से 40 विधायकों और उसके 18 लोकसभा सदस्यों में से 13 का समर्थन है। इस विद्रोह के बाद महाराष्ट्र में ठाकरे की अगुवाई वाली महाविकास आघाडी (MVA) सरकार गिर गई थी। फिर शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से राज्य में सरकार बनाई और खुद मुख्यमंत्री बन गए और देवेंद्र फडणवीस ने उप-मुख्यमंत्री का पदभार संभाला।

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग