
Maha Corona: कोरोना वायरस: अब 28 मार्च को नहीं होगी सीईटी परीक्षा...
मुंबई. राज्य राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 28 मार्च को आयोजित होने वाली पोस्ट ग्रेजुएट कंप्यूटर एडमिशन (एमसीए) सीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। वहीं उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री, उदय सामंत गुरुवार को बताया कि यह परीक्षा अब 30 अप्रैल को आयोजित होगी। मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में में मंत्री सामंत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एक निवारक उपाय के तहत सीईटी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में भारी भीड़ हो सकती है। इस मौके पर सीईटी सेल के अध्यक्ष जे.पी डांगे, आयुक्त संदीप कदम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री की छात्रों से अपील...
वहीं उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा के संबंध में 31 मार्च के बाद राज्य में कोरोना के प्रकोप की स्थिति को देखते हुए आगे का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा, जबकि छात्रों को इसका कोई अकादमिक नुकसान नहीं होने वाला है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। छात्रों को इस बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए, कोई नुकसान नहीं होगा। इसलिए छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, जबकि मंत्री सामंत ने छात्रों से अपील की है कि वे स्वस्थ रहें और घर में सुरक्षित रहें। साथ ही लोगों में इस महामारी के प्रति जागरूकता फैलाते रहें।
Published on:
20 Mar 2020 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
