scriptमहाराष्ट्र में 13 से 23 अप्रैल तक एमएचईटी सीईटी परीक्षा | MHET CET Examination from 13 to 23 April in Maharashtra | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र में 13 से 23 अप्रैल तक एमएचईटी सीईटी परीक्षा

13 से 23 अप्रैल ( 13 To 23 April ) तक एमएचईटी सीईटी ( MHET CET ) परीक्षा, स्टेट सीईटी सेल ( State CET Cell ) की ओर से घोषित किया गया टाइम टेबल ( Time Table ), एमबीए सीईटी ( MBA CET ) 14 और 15 मार्च को, 28 जून को एलएलबी थर्ड ईयर ( LLB Third Year ) की परीक्षा

मुंबईDec 06, 2019 / 02:19 pm

Rohit Tiwari

महाराष्ट्र में 13 से 23 अप्रैल तक एमएचईटी सीईटी परीक्षा

महाराष्ट्र में 13 से 23 अप्रैल तक एमएचईटी सीईटी परीक्षा

मुंबई. स्टेट सीईटी सेल की ओर से 14 परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इसके तहत मुख्य रूप से एमएचईटी सीईटी परीक्षा के कार्यक्रम की भी घोषणा की गई है और इस बार एमएचईटी सीईटी परीक्षा 13 से 23 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। एमबीए सीईटी 14 और 15 मार्च को आयोजित किया जाएगा। एलएलबी थर्ड ईयर 28 जून को और एलएलबी 5 वर्ष की परीक्षा 12 अप्रैल को होगी। राज्य प्रवेश परीक्षा सेल के प्रवेश नियंत्रण प्राधिकरण के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उच्च शिक्षा और प्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग के अधिकार के तहत विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सीईटी परीक्षा के संभावित कार्यक्रम की भी घोषणा की गई।
सीईटी सेल और प्रौद्योगिकी विभाग में हलचल

सीईटी परीक्षा में प्रियांत जैन ने किया टॉप

महाराष्ट्र में 13 से 23 अप्रैल तक एमएचईटी सीईटी परीक्षा
सीईटी सेल के आयुक्त ने की अपील…

विदित हो कि इंजीनियरिंग और फार्माकोलॉजी डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमएचईटी सीईटी प्रवेश परीक्षा 13 से 23 अप्रैल, 2020 तक आयोजित की जाएगी। चिकित्सा पाठ्यक्रमों के बारे में सीईटी अनुसूची जल्द ही घोषित की जाएगी। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संभावित तिथियां तीन- और पांच साल के कानून (लॉ), बीई / बीटेक, फार्मेसी, एमबीए, आर्किटेक्चर, होटल मैनेजमेंट, बीपीएड, एमपीएड, बीए / बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए दी गई हैं। सीईटी सेल के आयुक्त संदीप कदम ने अपील की है कि छात्रों को सीईटी सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर अनुसूची पर भरोसा करना चाहिए।
– एमएचईटी सीईटी – 13 से 23 अप्रैल 2020

– एमबीए / एमएमएस – 14 और 15 मार्च 2020

– एमसीए – 28 मार्च 2020

– मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट – 16 मई 2020
– बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट – 10 मई 2020

– एलएलबी 5 साल – 12 अप्रैल 2020

– एलएलबी 3 साल – 28 जून 2020

– बीपीएड – 11 मई 2020
– बीएडी/ एमएडी – 12 मई 2020

– एमपीएडी – 14 मई 2020

– बीए/ बीएससी बीएड – 20 मई 2020

– एमएडी – 26 मई 2020

प्रबंधन के 25 छात्रों का प्रवेश रद्द

Home / Mumbai / महाराष्ट्र में 13 से 23 अप्रैल तक एमएचईटी सीईटी परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो