
Covid-19 update
Coronavirus Update : महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में 86 नए मामलों की पुष्टि हुई और चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। उधर, शिवसेना के वरिष्ठ नेता हेमंत गोडसे भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. मंगलवार को उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल, वह डॉक्टरों की देखरेख में होम क्वारंटीन है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 86 नए मामले सामने आये। जबकि नागपुर में दो, मिरज में एक और चंद्रपुर में एक मरीज की मौत हुई। इस साल जनवरी से अब तक राज्य में कोविड से कुल 14 लोगों की मौत हुई है।
हालांकि राहत भरी खबर यह है कि मंगलवार को कोविड से 435 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 590 हो गई है।
शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। डॉक्टर की सलाह के मुताबिक मैं अगले कुछ दिनों तक घर पर ही क्वारंटीन रहूंगा। इस दौरान व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल पाऊंगा, इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। आपके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ, चिंता करने की कोई बात नहीं है। मैं जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगा और आपकी सेवा में लौटूंगा। सभी से विनम्र निवेदन है कि अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें!
गौरतलब हो कि सोमवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आए, जिनमें से अकेले मुंबई से 20 संक्रमित हैं। इस साल जनवरी से अब तक महाराष्ट्र में 959 सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से सबसे अधिक 509 मामले मुंबई से सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर 477 अकेले मई में सामने आये। राज्य में कोविड-19 मरीजों में हल्के लक्षण पाए जा रहे हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने, मास्क पहनने, भीड़भाड़ में जाने से बचने और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
Updated on:
04 Jun 2025 12:51 pm
Published on:
04 Jun 2025 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
