11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Aanchal Dalal: एक्शन मोड में लेडी सिंघम, कहा- एक महीने का समय चाहिए, रायगढ़ बनाएंगे क्राइम फ्री

IPS Aanchal Dalal : रायगढ़ की नई एसपी ने कहा कि अवैध गतिविधियों को चलने की इजाजत किसी भी सूरत में नहीं दी जाएगी। इन्हें जड़ से खत्म किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 03, 2025

IPS Aanchal Dalal

Raigad SP Aanchal Dalal : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की कमान संभालते ही नई पुलिस अधीक्षक (SP) आंचल दलाल ने कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिले में चल रही अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सख्त और बेबाक तेवरों के कारण आईपीएस आंचल दलाल को ‘लेडी सिंघम’ कहा जा रहा है।

रायगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी आंचल दलाल ने कहा कि जिले की मौजूदा स्थिति को समझने और वास्तविक हालात की गहराई से जांच के लिए उन्हें एक महीने का समय चाहिए। इस दौरान वे जिलेभर में फैले अवैध धंधों और अपराधों की बारीकी से पड़ताल करेंगी।

उन्होंने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों को चलने की इजाज़त किसी भी सूरत में नहीं दी जाएगी। हम इन्हें जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। 

तफ्तीश के लिए विशेष टीम

एसपी दलाल ने बताया कि अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए जिन मुद्दों में पुलिस की तफ्तीश की जरूरत है, उसके लिए बाकायद एक टीम गठित की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हर मामले की गंभीरता से जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े-15 साल की लड़की का अपहरण कर बलात्कार, गर्भपात के बाद वेश्यावृत्ति में धकेला, ठाणे में शर्मनाक घटना

पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश

उन्होंने कहा, “हम रायगढ़ को अपराधमुक्त जिला बनाना चाहते हैं और इसके लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है। तकनीक की मदद से अपराधियों तक पहुंचना अब पहले से आसान हो गया है, और हम इसका पूरा लाभ उठाएंगे।”

नई एसपी ने पुलिस बल को और भी सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। आईपीएस आंचल दलाल का यह सख्त रुख जिले में अपराधियों और अवैध काम करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है।