11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana: दिसंबर या जनवरी? लाडली बहनों को कब मिलेगी अगली किस्त, तारीख पर…

Maharashtra Ladli Behna Yojana : महायुति सरकार ने राज्य की महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) शुरू की थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 23, 2024

Maharashtra Ladli Behna Yojana

Ladki Bahin Yojna Update

Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) 1 जुलाई 2024 से लागू है। शीतकालीन सत्र में बोलते हुए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) के बारे में अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा था कि दिसंबर की राशि का भुगतान शीतकालीन सत्र के खत्म होने के बाद किया जाएगा। फडणवीस ने स्पष्ट कहा था कि लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) चालू रहेगी। उन्होंने कहा था कि हमने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे। किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) का दिसंबर का पैसा लाभार्थी महिलाओं को सत्र खत्म होने के बाद मिलेगा। हालांकि, शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर को खत्म हो गया। ऐसे में अब लाडली बहनें अपने खाते में पैसे आने का इंतजार कर रही हैं।

लाडली बहनों के खाते में अभी तक राशि जमा नहीं हुई है। सत्र समाप्त हो चुका है, वहीँ दिसंबर महिना भी खत्म हो रहा है, लेकिन प्रदेश की लाडकी बहीण योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में पैसे कब आएंगे, इसको लेकर सस्पेंस कायम है। इसलिए लाडली बहनों को सरकार के फैसले का ध्यान आ गया है।

लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत पात्र लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे है। दिवाली से पहले जुलाई से नवंबर तक महायुति सरकार ने महिलाओं के खाते में 7,500 रुपये जमा किये। इसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया और आचार संहिता लागू हो गई। इस बार 15 अक्टूबर तक आवेदन करने वाली पात्र महिलाओं को भी योजना की सभी किस्ते मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े-Ladli Behna Yojana: ‘लाडली बहनों’ के लिए बड़ी खबर! इन वजहों से हो सकती हैं अपात्र, नहीं मिलेंगे 2100 रुपये

रिपोर्ट्स की मानें तो लाडली बहनों के बैंक खाते में 1500 रुपये की किस्त जमा होने में अभी कुछ और दिन लगने की संभावना है। ऐसे में लाडली बहनों को नए साल में ही योजना की रकम मिलने की उम्मीद है।

लाडली बहनों को 2100 रुपये कब मिलेंगे?

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महायुति ने सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के जरिये महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था। इसलिए राज्य बजट के बाद लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 15 रुपये की बजाय 2100 रुपये मिल सकते हैं। फिलहाल लाडली बहनों को दिसंबर किस्त के तौर पर 1500 रुपये ही दिए जाएंगे।