2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईवीएम के स्ट्रांग रूम में जैमर लगाने की मांग

चुनाव अधिकारी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल  

less than 1 minute read
Google source verification
ईवीएम के स्ट्रांग रूम में जैमर लगाने की मांग

ईवीएम के स्ट्रांग रूम में जैमर लगाने की मांग

मुंबई. मुंबई. लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम मशीनों के साथ मोबाइल टॉवर्स या वाईफाई के माध्यम से छेड़छाड़ की जा सकती है। सुरक्षा उपाय के तहत ईवीएम के स्ट्रांग रूम में जैमर लगाने की मांग कांग्रेस ने की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार को इस मामले में एक ज्ञापन दिया है।


चव्हाण ने कहा कि मतदान होने के बाद समाज के अनेक तबकों के प्रमुखों और विशेषज्ञों ने वायरलेस तकनीक की सहायता से स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की संभावना जताई है। अगर ऐसा हुआ तो यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक होगा। इस तरह की घटना न हो, चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता कायम रहे, इसके लिए आयोग को सुरक्षात्मक कदम उठाने चाहिए। इसलिए हमने मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर राज्य के सभी स्ट्रांग रूम में जैमर लगाने की मांग की है। वोटों की गिनती के समय भी यह जैमर क्रियान्वित रहने चाहिए।


पार्टी प्रत्याशियों को भी अंदर न जाने दें
ईवीएम व वीवीपैट के स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों को भी प्रवेश नहीं देने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने की है। पाटील ने कहा कि आयोग ने राज्य में बहुत अच्छी तरह से चुनाव कराया, परंतु उनके एक निर्णय से अच्छे कार्य पर पानी फिर सकता है। पाटील ने आशंका जताई कि सत्ताधारी दल के उम्मीदवार तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर ईवीएम में गड़बड़ी कर परिणाम बदल सकते हैं। सीलबंद मशीन के पास किसी को भी जाने की कोई जरूरत नहीं हैं। मशीन के डेटा में गड़बड़ी कर मतदान प्रक्रिया में बदलाव किया जा सकता है।