9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, कहा- फिल्म में सच दिखाया गया

आईएफएफआई (IFFI) ज्यूरी प्रमुख की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर टिप्पणी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में सब सच दिखाया गया हैं। किसी को भी ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
devendra_fadnavis_new.jpg

Devendra Fadnavis

The Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल इन दिनों फिर सुर्खियों में है। इस बार का चर्चा का विषय है आईएफएफआई 2022 का फिल्म फेस्टिवल। आईएफएफआई 2022 में जूरी हेड के बयान के बाद घमासान जारी हो गया है। उन्होंने फिल्म को 'वल्गर' और 'प्रोपेगेंडा' बताया। इस पूरे मामले में पहले अनुपम खेर और फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बयान दिया। अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया हैं। IFFI ज्यूरी प्रमुख की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर टिप्पणी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा "फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में सच दिखाया गया, रिसर्च के बाद इसे दिखाया गया।

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को मंजूरी दी। किसी को भी फिल्म के बारे में ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। हाल ही में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी हेड नदव लापिड ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी इस फिल्म को भद्दी और प्रोपेगेंडा पर आधारित फिल्म बताया, जिसके बाद देश में इस पर फिर से बहस शुरू हो गई। यह भी पढ़े: आरे कॉलोनी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, मेट्रो के लिए काटे जाएंगे 84 पेड़

बता दें कि गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जूरी प्रमुख नदाव लपिड ने अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' कहा। इस फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में नदाव लपिड ने ये बयान दिया कि इस फिल्म से जूरी काफी डिस्टर्ब और हैरान हो गई थी। उनके इस बयान के बाद ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

इस विवादास्पद बयान के बाद एक बार फिर बॉलीवुड दो खेमों में बंटा हुआ नजर आ रहा हैं। अनुपम खेर, अशोक पंडित से लेकर दर्शन कुमार ने इस बयान पर पलटवार करते हुए नादव लैपिड की निंदा की तो स्वरा भास्कर और प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने इजराइली डायरेक्टर के साथ सहमति जताई।

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों की आपबीती पर बनाई गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करते हुए दर्शकों को फिर एक बार सिनेमाघरों की ओर खींच लिया था।