
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार कल मुंबई में
Bageshwar Baba Dhirendra Shastri: दिव्य शक्ति से लोगों की मन की बात जानने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) यानी बागेश्वर बाबा का दरबार शनिवार से मुंबई में लगने वाला है। लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री के महाराष्ट्र में कदम रखने से पहले ही एक नया विवाद खड़ा हो गया हैं। दरअसल कांग्रेस बागेश्वर बाबा का खुलकर विरोध कर रही है, जबकि बीजेपी और शिवसेना इस कार्य्रकम को अपना समर्थन जाता रहे है।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को पत्र लिखा है। पटोले ने पत्र में मुंबई में 18-19 मार्च को होने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने की मांग की है। उन्होंने लिखा "महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है और अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं।" यह भी पढ़े-पंडित धीरेंद्र शास्त्री को ललकारने वाले श्याम मानव की सुरक्षा बढ़ाई गई, 4 गनर समेत 8 बॉडीगार्ड और 1 अधिकारी तैनात
मालूम हो कि मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम की इजाजत मिली है। इसके तहत यहां के सेंट्रल पार्क मैदान में 18 व 19 मार्च को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम होगा।
पटोले ने आशंका जताई है कि अगर मीरा रोड में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की अनुमति दी जाती है तो लोगों को गुमराह किया जा सकता है और उनकी भावनाओं और आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र प्रगतिशील विचारों वाला राज्य है। इस राज्य में अंधविश्वास का कोई स्थान नहीं है। महाराष्ट्र ने भी ऐसा कानून बनाया है। पटोले ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले और संत तुकाराम महाराज का अपमान करने वाले धीरेंद्र शात्री को महाराष्ट्र में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि कांग्रस और उसके नेता हिंदू समाज को और साधुओं को तब याद करते हैं जब चुनाव नजदीक होते हैं। चुनाव बीत जाने के बाद इनकी नौटंकी खत्म हो जाती है। यह सभी प्रखर हिंदू विरोधी हैं। हालांकि, महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन में कांग्रेस की साथी शिवसेना उद्धव गुट बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम का समर्थन कर रही है। जबकि एनसीपी ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है और उनके कार्यक्रम का विरोध किया है।
इसी साल जनवरी महीने में नागपुर में आयोजित मध्यप्रदेश के जाने-माने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार कार्यक्रम को लेकर खूब हंगामा हुआ था। अखिल भारतीय अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर जादू-टोने और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। धीरेंद्र शास्त्री पर दिव्य दरबार और प्रेत दरबार की आड़ में जादू-टोना को बढ़ावा दिए जाने का आरोप उन्होंने लगाया था। साथ ही दैवीय शक्तियों को साबित करने की सीधी चुनौती दी थी।
Published on:
17 Mar 2023 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
