
मुंबई पुलिस
Maharashtra Police Constable Jobs: होम्योपैथ और आयुर्वेद से लेकर लॉ, मैनेजमेंट और बीसीए की डिग्री लेने वालो तक ने पुणे पुलिस के कांस्टेबल / ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन किया है। जानकारी के मुताबिक, 3,238 उच्च शिक्षित उम्मीदवारों ने पुलिस कांस्टेबल बनने की चाहत में आवेदन किया हैं. इस लिस्ट में शामिल सबसे ज्यादा आवेदक महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों से है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस कांस्टेबल और ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं पास है। 720 कांस्टेबल के पदों और 72 ड्राइवर के पदों के लिए कुल 73,242 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। चालकों की भर्ती प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हुई, जबकि कांस्टेबलों के लिए 18 जनवरी से शुरू होगी। यह भी पढ़े-15 मिनट में पूरा होगा मुंबई से नवी मुंबई का सफर, जानिए मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक ब्रिज की अहम बातें
भर्ती प्रक्रिया से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "कांस्टेबलों/ड्राइवरों के पदों के इच्छुक ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट ज्ञान है। वे न केवल उज्ज्वल और बुद्धिमान हैं बल्कि वे शारीरिक और लिखित परीक्षा में अच्छे हैं। उनकी शारीरिक मजबूती पुलिस बल की आवश्यकताओं के मुताबिक है। उनके पास एमपीएससी/यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने का मौका है।"
यवतमाल से आये एक उम्मीदवार ने कहा, "मैं एमए द्वितीय वर्ष का छात्र हूं। मैं शारीरिक और सामान्य ज्ञान में अच्छा हूं। अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए मैं पुलिस में भर्ती होने आया हूं। यह नौकरी मुझे पढ़ाई जारी रखने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करेगी।"
अहमदनगर जिले के एक अन्य उम्मीदवार ने कहा, "मेरा परिवार खेती करता है और मैंने आर्ट्स में डिग्री हासिल की है। महामारी के बाद नौकरी के अवसरों की कमी के कारण मैं कांस्टेबल बनने के लिए अपनी किस्मत आजमा रहा हूं।"
Published on:
12 Jan 2023 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
