
डोंबिवली में 18 मंजिला इमारत में भीषण आग
Dombivli News: मुंबई के करीब डोंबिवली शहर में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। डोंबिवली के खोनी इलाके में पलावा टाउनशिप बिल्डिंग में भयानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। सौभाग्य से आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
डोंबिवली (पूर्व) में पलावा फेज-2 के टाटा ओरोलिया बिल्डिंग में आज दोपहर में आग लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इमारत की 8वीं मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की और देखते ही देखते कई मंजिल के फ्लैटों में फैल गई। गनीमत यह रही कि आग फैलने से पहले सभी निवासी इमारत से सुरक्षित बाहर निकल आये थे। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: उरण के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद, बड़े नुकसान की आशंका
फायर ब्रिगेड अधिकारी के मुताबिक, लोढ़ा पलावा टाउनशिप की इमारत में आग दोपहर के आसपास लगी और 18वीं मंजिल तक के फ्लैटों में फैल गई। आग पर तीन घंटे बाद काबू पा लिया और अभी कूलिंग ऑपरेशन जारी है।
मिनटों में 18वीं मंजिल तक फैली आग
एक अधिकारी ने बताया कि आग फ्लैटों के डक्ट क्षेत्र में लगी। दरअसल हर मंजिल के डक्ट में फाइबर शीट लगाई गई थीं। जिस वजह से आग तेजी से उपरी मंजिल तक फ़ैलती गई। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग इमारत के डक्ट एरिया में लगे कबूतर जाल से शुरू हुई और सबसे ऊपर 18वीं मंजिल तक फैल गई।
कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के सहायक अग्निशमन अधिकारी सूरज यादव के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और इमारत में सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, इमारत में अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करके आग बुझाई गई। डक्ट क्षेत्र से प्लास्टिक पाइप और कबूतर जाल से आग बढ़ती गई। आग को दोपहर करीब 2:30 बजे पूरी तरह से बुझा दिया गया। कोई घायल नहीं हुआ है। इमारत के फ्लैटों की भी जांच की और सभी रहवासी सुरक्षित है।
बताया जा रहा है कि इस इस इमारत का निर्माण जल्दी में ही हुआ है और केवल तीसरी मंजिल तक ही लोग रहने के लिए आये थे।
Published on:
13 Jan 2024 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
