
26/11 आतंकी हमले में बाल-बाल बचे डॉ. थॉमस की मौत
मुंबई. मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में बाल-बाल बचे डॉ. थॉमस उलेदार की एक सड़क दुर्घटना में गुरुवार को मौत हो गई। दुखद है कि मुंबई-अहमदाबाद रोड पर हुए एक्सीडेंट में उनकी कार में पत्नी समेत दो बच्चे भी सवार थे, जिनमें से अब सिर्फ उनकी पत्नी बची हैं। हादसा तेज रफ्तार टेम्पो और नैनो कार के बीच हुआ और डॉक्टर की कार में उनकी पत्नी मैरी, 10 साल का बेटा बेनी और दूसरे बेटे इजाइल यात्रा कर रहे थे। ठोकर इतनी तेज थी कि नैनो कार उड़ती हुई दूसरी लेन पर पहुंच गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
गुजरात लेन से मुंबई लेन पर पहुंची नैनो...
विदित हो कि थॉमस और उनका परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विरार जा रहे थे। तभी गुजरात रोड पर जाते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैम्पो ने डॉ. थॉमस की नैनो कार को जोरदार टक्कर मार दी। बुधवार देर शाम हुई दुर्घटना में उनके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी का वसई के प्लैटिनम अस्पताल में इलाज चल रहा है। थॉमस के कार की टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी कार मुंबई लेन पर आ गई और सामने से आ रहे वाहन की जोरदार टक्कर उनकी कार को लग गई।
कसाब ने बना लिया था बंधक...
उल्लेखनीय है कि 26 11 के आतंकी हमले के दौरान दो आतंकवादियों का अबू इस्माइल ने कामा अस्पताल पर गोलीबारी की थी। आतंकी हमले को साक्षात देखने वाले डॉ. थॉमस उस दौरान अपनी बहन की डिलीवरी कराने गए थे। वहीं मौके पर डॉ. थॉमस के साले और एक दोस्त को कसाब ने बंधक बना लिया था, जबकि डॉ. थॉमस भागने के सफल रहे थे। उस हमले में बाल-बाल बचे डॉक्टर की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
Published on:
05 Jul 2019 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
