
उद्धव ठाकरे को फिर झटका देने की तैयारी में CM शिंदे
Uddhav Vs Shinde on Dussehra Rally: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से शुरू हुआ सियासी संग्राम अब तक जारी है। दरअसल उद्धव और शिंदे गुट के बीच दशहरा रैली को लेकर तकरार जारी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति दी है। खबर है कि शिंदे गुट इसके खिलाफ अब कोर्ट जाएगा।
ज्ञात हो कि मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के आयोजन को लेकर उद्धव और शिंदे गुट के बीच तकरार जारी है। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को पांच अक्टूबर को दशहरा रैली की अनुमति दी है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार खबरें हैं कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शिंदे खेमा सुप्रीम कोर्ट जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर शिंदे खेमा कानूनी राय ले रहा है। ऐसे में हो सकता है कि शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को याचिका दायर कर जल्द से जल्द सुनवाई के लिए कह सकता है। इससे पहले उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने कहा था कि बीएमसी की मंजूरी मिले या न मिले वह शिवाजी पार्क में ही दशहरा रैली करेगी। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से उन्हें इजाजत मिल गई।
गौर हो कि जून महीने में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। साथ ही महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। बाद में फिर एकनाथ शिंदे ने भाजपा की मदद से सरकार बनाई और सीएम बने। जबकि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली।
Published on:
24 Sept 2022 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
