26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहोल की सियासत में माहौल गर्म: शिंदे ने रैली में 19 साल पुराने हत्याकांड को बनाया चुनावी मुद्दा

Maharashtra Politics: मोहोल की चुनावी राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी रैली में पुराने पंडित देशमुख हत्याकांड को उठाकर माहौल और गर्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को हर हाल में सजा दिलाई जाएगी।

2 min read
Google source verification
Eknath Shinde Addresses Dussehra Rally

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Photo: IANS/File)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निकाय चुनावों के प्रचार में एक ऐसे जख्म को कुरेदा, जिसे मोहोल तालुका आज भी भूल नहीं पाया है। उन्होंने 2005 के पुराने पंडित देशमुख हत्याकांड का जिक्र कर फिर से सुर्खियों में ला दिया। शिंदे ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस हत्या के दोषियों को हर हाल में सजा दिलाई जाएगी। पंडित देशमुख की हत्या का मामला 19 साल बाद भी बॉम्बे हाईकोर्ट में लंबित है और सभी 13 आरोपी निचली अदालत से बरी हो चुके हैं।

शिंदे ने पूछा- गुंडाराज या विकास?

मोहोल में चुनावी रैली में एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता को यह तय करना होगा कि उन्हें गुंडाराज चाहिए या विकास। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना नेता पंडित देशमुख की हत्या करने वालों को किसी भी परिस्थिति में माफी नहीं मिलेगी। वह अपने नेता पंडित देशमुख के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। दोषी जेल जाएंगे, चाहे कुछ भी हो।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार इस केस की सुनवाई को मजबूत बनाने के लिए देश के प्रसिद्ध वकील हरीश साल्वे को अपॉइंट करेगी। साथ ही उन्होंने मोहोल तालुका में चल रही आपराधिक गतिविधियों पर भी सवाल उठाया और कहा कि महाराष्ट्र एक प्रोग्रेसिव स्टेट है, जहां गुंडागर्दी बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

शिंदे ने कहा कि अगर लोग अपराध-मुक्त मोहोल चाहते हैं तो उन्हें शिवसेना को सपोर्ट करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब वह किसी के साथ खड़े होते हैं, तो फिर परिणाम से नहीं डरते हैं। उन्होंने कहा, “मेरा एजेंडा सिर्फ विकास, विकास और विकास है।

पूर्व BJP विधायक के बेटे पर आरोप

इसी बीच, सोलापुर जिले के एनसीपी के अध्यक्ष उमेश पाटिल ने कहा कि इस मामले में एक पूर्व भाजपा विधायक का बेटा मुख्य आरोपी है। उन्होंने कहा, 2007 में निचली अदालत ने सभी 13 आरोपियों को बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील दायर की हुई है और यह मामला अभी भी लंबित है।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान उमेश पाटिल ने बताया कि पंडित देशमुख उस समय शिवसेना के तालुका अध्यक्ष थे और उनकी हत्या बहुत क्रूरता के साथ की गई थी। उन्होंने कहा, “यह कोई साधारण अपराध नहीं था। इस मामले ने पूरी तालुका में दहशत फैला दी थी, फिर भी आरोपी आज तक खुले घूम रहे हैं। लेकिन अब शिंदे के समर्थन से हमें उम्मीद है कि इन्हें सजा मिलेगी।” पाटिल ने कहा कि NCP इस मामले में चुप नहीं बैठेगी, सभी आरोपियों को मृत्यु दंड दिलाने की मांग की जा रही है।

BJP-NCP के बीच टकराव

मोहोल तालुका हाल ही में अंगार नगर पंचायत चुनाव को लेकर भी विवादों में है। NCP की उम्मीदवार उज्ज्वला थिटे ने आरोप लगाया कि पूर्व BJP विधायक राजन पाटिल के समर्थकों ने उन्हें तीन बार नामांकन करने से रोका और धमकाया। राजन पाटिल ने इन आरोपों को नकारते हुए राजनीति से प्रेरित बताया।

स्थिति बिगड़ने पर जिला प्रशासन और पुलिस ने 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया, जिसके बाद थिटे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। लेकिन बाद में जांच के दौरान उनके नामांकन को खारिज कर दिया गया क्योंकि उन पर प्रस्तावक के हस्ताक्षर नहीं थे। हालांकि थिटे ने इस फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की है। अदालत का फैसला इस हफ्ते आ सकता है।