23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव आयोग ने नहीं मानी महाराष्ट्र सरकार की मांग, BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को पद से हटाया

BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal Transfer: चुनाव आयोग ने इकबाल सिंह चहल को पद से हटाने का आदेश दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 18, 2024

iqbal_singh_chahal.jpg

मुंबई से बड़ी खबर आ रही है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को केंद्रीय चुनाव आयोग ने पद से हटा दिया है। सोमवार को आयोग ने इकबाल सिंह चहल को मुंबई नगर निगम के कमिश्नर पद से हटाने का आदेश जारी किया।

लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के चलते आयोग ने बीएमसी कमिश्नर चहल के साथ ही एडिशनल कमिश्नरों और डिप्टी कमिश्नरों को भी हटाने का आदेश दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने आयोग से चहल के ट्रांसफर को रोकने के लिए तीन साल के मानदंड को लागू नहीं करने की मांग की थी। लेकिन आयोग ने दूसरी बार यह मांग खारिज करते हुए उन्हें हटाने का निर्देश दिया। यह भी पढ़े-मुंबई: BMC ने पेश किया 59954 करोड़ का बजट, जानें- किस काम के लिए दिए कितने रुपये

चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जो पद पर तीन साल से अधिक समय से है या अपने गृह जिलों में तैनात हैं। लेकिन महाराष्ट्र सरकार द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर आयोग ने नाखुशी जताई है।

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को सोमवार शाम 6 बजे तक निर्देश का पालन करने और रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

मालूम हो कि मई 2020 में कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान इकबाल सिंह चहल को बीएमसी कमिश्नर बनाया गया था। उनसे पहले के कमिश्नर प्रवीण परदेशी का तत्कालीन राज्य सरकार ने आनन-फ़ानन में तबादला कर दिया था। लॉकडाउन के दौरान चहल ने रात में कमान संभाल ली थी। चहल महाराष्ट्र कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

बता दें कि मुंबई नगर निगम के पार्षदों का कार्यकाल 7 मार्च 2022 को समाप्त हो गया है। तब से ही बीएमसी में प्रशासनिक शासन चल रहा है। यानी बीएमसी का सारा कामकाज तब से बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल देख रहे थे।