
Lockdown3.0 के बाद भी इस काम के लिए कम नहीं हुआ IIT Bombay का जज्बा...
मुंबई. आईआईटी बॉम्बे के साथ करीब 14 कंपनियों ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉक डाउन के बावजूद भर्ती के लिए अपनी रुचि दिखाई है। वहीं अगले कुछ दिनों में अन्य और कंपनियां के आने की भी संभावना है। जहां एक ओर महामारी वायरस के भय से कंपनियां आर्थिक हालत का सामना कर ही हैं, वहीं आईआईटी-बी ने भर्ती का दूसरा पड़ाव शुरू है। शहर की नामी-गिरामी संस्थानों ने रुचि दिखाई, ताकि भर्तियों में कोई बाधा न हो। अब तक आईआईटी-बी को 5 आवेदन मिले हैं, जिसके लिए छात्रों को परीक्षाएं देनी होंगी। हर साल आईआईटी-बी को तीन सौ कंपनियों का आवेदन मिलता है।
ऑनलाइन परीक्षा शुरू...
इंटरव्यू स्काइ या फोन के माध्यम से लिए जा रहे हैं। इनमें से अधिकतर कंपनियां रिसर्च, आईटी, शिक्षा, धातु उद्योग व एडवांस साइंस की हैं। आईआईटी-बी का भर्ती अभियान का दूसरा पड़ाव जनवरी से अप्रैल तक चलता है, लेकिन इस साल कोविड-19 की वजह से मार्च में रद्द करना पड़ा। 1204 छात्र ग्रेजुएशन के बाद पहले हिस्से से विभिन्न कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं आईआईटी-बी ने कंपनियों में भर्ती के लिए अगस्त 1 अगस्त तक का टाइम है। एनआईटीआईई पवई ने 410 पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुरू कर दी है, ताकि लॉकडाउन के बाद इन छात्रों को अपनी पसंद की कंपनी में भर्ती होने में सहायता मिल सके।
Maha Corona: 1008 नए COVID-19 9 केस, अब मुफ्त में इलाज, राजय में 11506 मामले...
Updated on:
03 May 2020 06:10 pm
Published on:
03 May 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
