22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Falguni Pathak: सस्ते में खरीदना चाहते थे फाल्गुनी पाठक की ‘गरबा नाइट’ का पास, 156 युवक बने ठगी के शिकार

Falguni Pathak Garba Program in Mumbai: पीड़ितों ने मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों की तलाश जारी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 15, 2023

falguni_pathak_garba_program_mumbai.jpg

फाल्गुनी पाठक

Falguni Pathak Borivali Garba Night Pass Fraud: मुंबई में 'गरबा क्वीन' फाल्गुनी पाठक की ‘गरबा नाइट’ इवेंट का पास सस्ते में खरीदने के चक्कर में 156 युवा ठगी के शिकार बन गए। कथित तौर पर आरोपी विशाल शाह ने खुद को सिंगर फाल्गुनी पाठक के गरबा कार्यक्रम (Falguni Pathak Borivali Garba Night Pass Fraud) का अधिकृत टिकट विक्रेता बताया और लाखो रुपये की धोखाधड़ी की।

मुंबई एमएचबी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी विशाल शाह और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। यह भी पढ़े-बैंक घोटाले में ईडी का बड़ा एक्शन, मुंबई समेत 5 शहरों में 315 करोड़ की 70 संपत्तियां जब्त


डिस्काउंट का दिया लालच

मुंबई के बोरीवली इलाके में 54 वर्षीय सिंगर फाल्गुनी पाठक की 'गरबा नाइट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस इवेंट के लिए एक पास की कीमत 4,500 रुपये तय की गई थी। मौके का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने इन युवाओं को सस्ते पास का लालच दिया और बाद में उनके साथ ठगी की।

कांदिवली इलाके में रहने वाले एक युवक को जब सस्ते पास के बारे में पता चला तो उसने फरार आरोपी विशाल शाह से संपर्क किया. आरोपी ने दावा किया था कि वह फाल्गुनी पाठक के इवेंट से जुड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि शाह ने कार्यक्रम के लिए 4,500 रुपये की बजाय 3,300 रुपये में पास देने की बात कही थी।

जिस वजह से पीड़ित युवक और उसके दोस्त पास खरीदने के लिए तैयार हो गए. साथ ही सभी ने अपने रिश्तेदारों व अन्य पहचान वालों को भी इस डिस्काउंट के बारे में बताया। जिस वजह से शिकायतकर्ता सहित 156 लोग पास खरीदने के लिए पैसे जमा करने लगे। सभी के पैसे शिकायतकर्ता और उसके दो दोस्तों ने इकट्ठा किये।

पैसे लेकर नहीं दिया पास

विशाल शाह ने तीनों को पैसे लेकर बोरीवली (पश्चिम) के न्यू लिंक रोड पर आने के लिए कहा और पैसे देकर पास लेने के लिए कहा। शाह के बताये मुताबिक तीनों युवक वहां पहुंचे और एक व्यक्ति को पैसे दे दिये। बाद में शाह ने उन्हें योगी नगर में आकर पास लेने के लिए कहा। इसके बाद जब तीनों दोस्त योगी नगर पहुंचे तो उन्हें जो बिल्डिंग बताई गयी थी, वह थी ही नहीं। इससे उन्हें ठगी का पता चला। जिसके बाद युवकों ने एमएचबी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।