2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में फैशन डिजाइनर ने खरीदा 116 करोड़ का आलीशान अपार्टमेंट, जानें कौन है व्रत‍िका गुप्‍ता?

Vratika Gupta: व्रत‍िका गुप्‍ता ने फैशन जगत में अपने करियर की शुरुआत एक टेक्सटाइल डिजाइनर के रूप में की थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 13, 2024

vratika_gupta.jpg

व्रत‍िका गुप्ता ने खरीदा आलीशान घर

Fashion Designer Vratika Gupta: फैशन डिजाइनर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की पूर्व छात्रा व्रत‍िका गुप्ता ने हाल ही में मुंबई में 116 करोड़ रुपये का आलीशान अपार्टमेंट ख़रीदा है। जानकारी के मुताबिक, लग्जरी होम डेकॉर कंपनी मेज़ॉ सिया (Maison Sia) की फाउंडर व्रत‍िका गुप्ता ने लोअर परेल इलाके में ‘थ्री सिक्सटी वेस्ट’ में 12,138 वर्ग फीट का अपार्टमेंट ख़रीदा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 जनवरी 2024 को इस अपार्टमेंट की रजिस्ट्री हुई. इस विशाल अपार्टमेंट की कीमत 116.42 करोड़ है। अपार्टमेंट में 8 कारों की पार्किंग की जगह भी है। उनके फ्लैट की स्टांप ड्यूटी 5.82 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह भी पढ़े-मुंबई में एक्ट्रेस की बनाई मॉर्फ न्यूड फोटो, परिवार को भेजा, रेप की दी धमकी


व्रत‍िका गुप्ता कौन है?

व्रत‍िका गुप्ता ने अंजुमन फैशन लिमिटेड में एक कपड़ा डिजाइनर के तौर पर फैशन की दुनिया में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने 2009 से 2011 तक लेबल अंजू मोदी के लिए एक डिजाइनर के रूप में काम किया। वह 2011 से 2016 तक ‘टू व्हाइट बर्ड्स’ में डिजाइन डायरेक्टर थीं। 2017 में गुप्ता ने हस्तनिर्मित डिज़ाइन की ओर कदम बढ़ाते हुए अपने पति नकुल अग्रवाल के साथ व्रत‍िका और नकुल ब्रांड को लॉन्च किया। 2022 में व्रत‍िका ने लक्जरी होम डेकॉर ब्रांड मेज़ॉ सिया की स्थापना की।

मालूम हो कि ट्विन-टावर 'थ्री सिक्सटी वेस्ट' कॉम्प्लेक्स पिछले साल से देश की सबसे महंगी संपत्ति डील को लेकर खबरों में रही है। इसी कॉम्प्लेक्स में डी-मार्ट के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी के परिवार के सदस्यों और सहयोगियों ने 28 घर 1,238 करोड़ रुपये में खरीदी थीं। यह डील 3 फरवरी 2023 को फाइनल हुई थी।

पिछले साल अक्टूबर में एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर ने 73.50 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा था। मार्च में एवेनर कैपिटल और बजाज कंसल्टेंट्स ने कॉम्प्लेक्स में लगभग 100 करोड़ रुपये में एक डुप्लेक्स खरीदा था। इसके अलावा 2023 में प्रोजेक्ट्स में कई हाई-प्रोफाइल सौदे हुए थे।

दो टावर वाले ‘थ्री सिक्सटी वेस्ट’ प्रोजेक्ट में लक्जरी 4-बीएचके और 5-बीएचके के घर शामिल हैं। इसकी ऊंचाई 360 मीटर है। सभी अपार्टमेंट पश्चिम की ओर सी-व्यू वाले हैं।