10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra Swine Flu Updates: महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू का खौफ, 8 महीनों में 2337 मामले आए सामने; त्योहार में सावधानी बरतने की सलाह

महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू का तांडव जारी है। इस साल एक जनवरी से 28 अगस्त के बीच राज्य में स्वाइन फ्लू के 2,337 मामले सामने आए और 98 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से गणेश उत्सव में भाग लेने के दौरान सावधानी बरतने का अनुरोध किया है। मुंबई में 348 मामले मामले सामने आये हैं और तीन मौतें हुई हैं।

2 min read
Google source verification
maharashtra_swine_flu.jpg

Maharashtra Swine Flu

महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू का तांडव जारी है। राज्य में पिछले 8 महीनों में यानी एक जनवरी से 28 अगस्त के बीच स्वाइन फ्लू के 2,337 मामले सामने आए है। इस दौरान 98 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से गणेश उत्सव में भाग लेने के दौरान सावधानी बरतने का अनुरोध किया है। विभाग ने बताया कि ये मामले 19 जिलों में सामने आये हैं, जिनमें से 770 मामले और 33 मौतें पुणे में हुई हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 348 मामले सामने दर्ज किए गए हैं और तीन मरीजों की मौत हुई हैं। वहीं, मुंबई से सटे ठाणे जिले में 474 मामले और 14 लोगों की मौत हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के दौरान कोल्हापुर में 159 मामले और 13 मौतें दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें: Mumbai News: महिला ने लगाया सामूहिक बलात्कार का झूठा आरोप, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी, जानें पूरा मामला

बता दें कि अधिकारी ने कहा कि पिछले आठ महीनों के भीतर राज्य में स्वाइन फ्लू के 2,337 मामले सामने दर्ज किए गए हैं और 98 लोगों की मौत हुई है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को त्योहार सावधानी से मनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी से पीड़ित लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से खुद को बचना चाहिए, जबकि ज्यादा जोखिम की स्थिति वाले लोगों को सार्वजनिक समारोहों में कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए।

महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के मामले तो बढ़े ही हैं। साथ ही मौतों के आंकड़ों में इजाफा होने से चिंता और भी बढ़ गई है। राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण होने वाली मौतों में पिछले साल की तुलना में 10 गुना इजाफा हुआ है। सूबे में साल 2020 में 129 मामले रिपोर्ट हुए थे। जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी। साल 2021 की बात की जाए तो 387 मामले दर्ज हुए थे और दो लोगों की मौत हुई थी।