8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS अधिकारी पर महिला डॉक्टर से बलात्कार करने का आरोप, नागपुर में हैरान करने वाली घटना

महाराष्ट्र में एक आईपीएस अधिकारी पर महिला डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाए है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 13, 2025

Maharashtra ED Raid

वन भूमि घोटाला मामले में बीजेपी नेता की मुश्किलें बढ़ी (File Photo)

महाराष्ट्र के नागपुर शहर (Nagpur Crime News) से एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है, जहां एक महिला डॉक्टर ने एक युवा आईपीएस (IPS) अधिकारी पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने नागपुर के इमामवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय आरोपी अधिकारी और पीड़ित महिला की पहचान साल 2022 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस समय आरोपी युवक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जबकि महिला डॉक्टर नागपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं। सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत जल्द ही दोस्ती में बदली और फिर दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।

शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद जब वह आईपीएस अधिकारी बन गया, तो उसने शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता का कहना है कि उसने कई बार आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह टालता रहा और उसके परिजनों ने भी कोई सहयोग नहीं किया।

यह भी पढ़े-डेंगू मरीज को थमाया 6 लाख का बिल, डॉक्टरों पर भड़के MLA, पूछा- अमृत पिलाया था क्या?

इससे आहत होकर महिला डॉक्टर ने इमामवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपी अधिकारी के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी फिलहाल नागपुर में पदस्थ नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र के किसी अन्य जिले में तैनात है।

इस पूरे मामले ने पुलिस विभाग में भी हलचल मचा दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह मामला न केवल प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि इससे शहर में भी सनसनी फैल गई है।