
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार सुबह हाइपरसिटी मॉल (Hypercity Mall Fire) में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग मॉल के एक दुकान से शुरू हुई। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो दुकाने जलकर खाक हो गई। फ़िलहाल फायर ब्रिगेड और ठाणे नगर निगम की टीम मौके पर है और आग पर काबू पा लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के कासरवडावली (Kasarvadavali) इलाके के हाइपरसिटी मॉल में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग पहली मंजिल की दुकान तक सीमित रही। आग लगने की सूचना मिलने के बाद तीन फायर इंजन सहित फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
ठाणे के फायर ऑफिसर नीलेश वेताल ने बताया कि हाइपरसिटी मॉल में पहली मंजिल पर स्थित प्यूमा शोरूम (Puma Showroom Hypercity Mall) में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Updated on:
28 Jan 2025 12:49 pm
Published on:
28 Jan 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
