20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के माहिम-बांद्रा रिक्लेमेशन इलाके में लगी भयावह आग, आसमान में छाया काले धुएं का गुबार, कोई हताहत नहीं

Mahim-Bandra Reclamation Fire Video: मुंबई फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मियों को कड़ी मशक्कत पड़ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 13, 2022

mahim-bandra_reclamation_fire.jpg

मुंबई के माहिम-बांद्रा रिक्लेमेशन इलाके में लगी भीषण आग

Mumbai Mahim-Bandra Raclamation Fire News: मुंबई के माहिम-बांद्रा रिक्लेमेशन इलाके (Mahim-Bandra Reclamation Area) में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना के एक वीडियो में इलाके से घना काला धुआं उठता दिख रहा है। मुंबई फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मियों को कड़ी मशक्कत पड़ रही है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र पर फिर मंडरा रहा आसमानी संकट, पुणे समेत इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी

शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि माहिम-बांद्रा इलाके में लगी आग भयावह है. गनीमत है कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना से संबंधित अधिक जानकारी का अभी इंतजार है।

एक दिन पहले ही शहर के बांद्रा इलाके में खेरवाडी पुलिस स्टेशन (Kherwadi Police Station) में भीषण आग लग गई। जांच में पता चला कि सोमवार दोपहर को आग पुलिस स्टेशन के स्टोर रूम में रखे सिलेंडर में धमाके के बाद लगी। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। ब्लास्ट हुए सिलेंडर को एक अवैध फूड स्टॉल से जब्त किया गया था।