
मुंबई के माहिम-बांद्रा रिक्लेमेशन इलाके में लगी भीषण आग
Mumbai Mahim-Bandra Raclamation Fire News: मुंबई के माहिम-बांद्रा रिक्लेमेशन इलाके (Mahim-Bandra Reclamation Area) में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
घटना के एक वीडियो में इलाके से घना काला धुआं उठता दिख रहा है। मुंबई फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मियों को कड़ी मशक्कत पड़ रही है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र पर फिर मंडरा रहा आसमानी संकट, पुणे समेत इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि माहिम-बांद्रा इलाके में लगी आग भयावह है. गनीमत है कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना से संबंधित अधिक जानकारी का अभी इंतजार है।
एक दिन पहले ही शहर के बांद्रा इलाके में खेरवाडी पुलिस स्टेशन (Kherwadi Police Station) में भीषण आग लग गई। जांच में पता चला कि सोमवार दोपहर को आग पुलिस स्टेशन के स्टोर रूम में रखे सिलेंडर में धमाके के बाद लगी। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। ब्लास्ट हुए सिलेंडर को एक अवैध फूड स्टॉल से जब्त किया गया था।
Published on:
13 Dec 2022 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
