
Mumbai News: मुंबई के अंधेरी इलाके (Andheri Fire) में बुधवार सुबह सात मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि इमारत को खाली कर लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले मंगलवार रात में कल्याण में एक इमारत की 15वीं मंजिल पर भयानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देर रात रात आग बुझाने का अभियान जारी रहा।
अंधेरी इलाके में इमारत में आग, अंदर फसे लोगों को बाहर निकाला गया-
अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी (पश्चिम) स्थित चिंचन बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आज सुबह 8.42 बजे आग लगी। सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। सुबह करीब नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
बीती रात मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण शहर में 17 मंजिला इमारत में आग लगी। आग कल्याण के वायले नगर (Wayle Nagar) में स्थित वर्टेक्स सॉलिटेयर बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर लगी। देखते आग ऊपरी दो मंजिलों तक पहुंच गई। इस घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें इमारत की ऊपरी मंजिल से आग की भीषण लपटे उठती दिख रही है। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
सौभाग्य से इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, फ़िलहाल आग लगने का कारण पता लगाने के लिए अधिकारी जांच कर रहे है।
Updated on:
27 Nov 2024 11:43 am
Published on:
27 Nov 2024 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
