29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पुणे स्टेशन पर धूं-धूं कर जली ट्रेन, कई डिब्बे जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

Pune Station Fire: फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 13, 2024

pune_train_fire_1.jpg

पुणे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में अचानक लगी आग

Pune Railway Fire: महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन के एक एक कोच में आधी रात के बाद अचानक भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंचीं औ आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि आज रात लगभग दो बजे पुणे रेलवे स्टेशन जंक्शन के यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के डिब्बे में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही समय में आग दो अन्य डिब्बों तक फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों और कर्मियों को मौके पर भेजा गया। ट्रेन काफी समय से यार्ड में खड़ी थी, इसलिए उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था। यह भी पढ़े-पुणे के दौंड रेलवे स्टेशन पर यात्री डिब्बे में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे रेलवे स्टेशन पर क्वीन्स गार्डन के बगल वाले यार्ड में खड़ी यात्री ट्रेन के स्लीपर कोच में पहले आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि उंची लपटें और काला धुआं काफी दूर से दिख रहा था। इस घटना से रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में मौके पर रेलवे के अधिकारी और रेल पुलिस पहुंची। इस बीच फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने में जुट गई।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ। फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ट्रेन में आग कैसे लगी। रेलवे अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

Story Loader