
पहली मेरिट लिस्ट जारी, मंगलवार से होगा एडमिशन
मुंबई. 12वीं पास कर डिग्री के प्रथम वर्ष में नाम लिखाने की बाट जोह रहे छात्रों का इंतजाम खत्म हो गया है। मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से ग्रुजेएशन के पहले साल के लिए सोमवार शाम पांच बजे मेरिट लिस्ट जारी की गई है। जिन भी छात्रों ने प्रवेश लिए पंजीकरण कराया है, वे विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट या संबद्ध कॉलेजों की वेबसाइट से मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर रहे हैं। पहली मेरिट लिस्ट में जिन भी छात्रों का नाम शामिल है, पहले उनके डाक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा, जिसके बाद उन्हें एडमिशन मिलेगा। पहले राउंड में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी, जो 20 जून तक चलेगी।
20 को दूसरी व 24 जून को तीसरी मेरिट लिस्ट
पहली मेरिट लिस्ट के छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 20 जून को यूनिवर्सिटी की ओर से दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगा। दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों के दस्तावेजों की जांच और एडमिशन की प्रक्रिया 21, 22 और 24 जून के बीच पूरी की जाएगी। तीसरी मेरिट लिस्ट 24 जून के जारी होगी, जिसमें शामिल छात्रों का एडमिशन 25 से 27 जून के बीच होगा।
Published on:
17 Jun 2019 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
