26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha HSC Board: 10वीं बोर्ड का पहला पेपर लीक, परीक्षा केंद्र पर मची उथल पुथल !

जलगांव (Jalgaon ) से आई पेपर लीक ( Paper Leak ) की घटना, तैनात है 273 उडन दस्ते ( Flying Squad ) , 10वीं बोर्ड ( 10th Board ) का पहला पेपर लीक, परीक्षा केंद्र पर मची उथल पुथल,

2 min read
Google source verification
Maha HSC Board: 10वीं बोर्ड का पहला पेपर लीक, परीक्षा केंद्र पर मची उथल पुथल !

Maha HSC Board: 10वीं बोर्ड का पहला पेपर लीक, परीक्षा केंद्र पर मची उथल पुथल !

मुंबई. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। जबकि महाराष्टृ एजुकेशन बोर्ड के पहले ही दिन जलगांव में पेपर लीक होने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जलगांव के मुक्तिनगर तालुका स्थित कुऱ्हा काकोडा परीक्षा केंद्र पर मराठी का पेपर लीक हो गया है। मराठी से कॉपी पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हुआ है। इसलिए परीक्षा केंद्र पर उथल पुथल मच गई। परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए राज्य शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए किसी भी आपत्तिजनक घटना पर लगाम लगाने के लिए राज्य शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य भर में करीब 273 उडन दस्तों को तैनात किया गया है। इसके बावजूद 10वीं कक्षा की परीक्षा का पहला पेपर लीक हो गया। इन सबके बीच अब सवाल उठ रहा है कि आखिर पेपर लीक किया किसने...।

चिंताजनक: निजी यू-ट्यूब पर आखिर महाराष्ट्र राज्य शिक्षण मंडल क्यों मेहरबान

अच्छे रिजल्ट के लिए नकल...
वहीं इस प्रकार की घटना को लेकर केंद्र प्रमुख पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया जा रहा है। जिले के एक ही केंद्र पर नकल करने वालों की बड़ी भीड़ है और यह भी आरोप लगाया गया है कि यह स्कूल परिणामों में बढोत्तरी करने को लेकर किया जा रहा है।

महाराष्ट्र में इस तारीख से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षाएं

राज्य भर में 273 उडन दस्ते...
इस साल राज्य में कुल 17 लाख 65 हजार 898 छात्रों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 9 लाख 75 हजार 894 छात्र और 7 लाख 89 हजार 894 छात्राएं हैं, जबकि 9054 छात्र दिव्यांग हैं। मुंबई क्षेत्र के लगभग 3 लाख 91 हजार 991 छात्र परीक्षा के लिए शामिल हुए। इनमें से 2 लाख 12 हजार 524 छात्र और 1 लाख 79 हजार 449 छात्राएं हैं। राज्य में 22 हजार 586 माध्यमिक स्कूलों के छात्रों के लिए चार हजार 976 केंद्र हैं और मुंबई में एक हजार 24 केंद्र हैं। हर साल आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान व्यापक रूप में अव्यवस्थाएं नजर आती हैं। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा अवधि के दौरान संभावित कदाचार से बचने के लिए राज्य भर में 273 उडन दस्तों की नियुक्ति की है।

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2019 जारी, सीधे results.patrika.com से करें डाउनलोड