25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरे पर केसरिया फूलों से गुलजार हुई मुंबई़,दशहरे के लिए बिके पांच करोड़ के गेंदे के फूल

इस बार ख़ास बात यह भी है कि फूल के किसान बिना बिचौलिये के खुद ट्रकों में फूल भरकर मुंबई आ रहे हैं जिससे फूलों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि नहीं हो सकी...

2 min read
Google source verification
flowers

flowers

(मुंबई): दशहरे पर मुंबई गेंदों के फूलों की सुगंध से महक उठी है और दीवाली तक यह रौनक बरकरार रहेगी। अकेले दशहरे पर दादर के फूल बाजार में 250 ट्रक गेंदे के फूल मुंबई में बिकने आए हैं। अच्छी पैदावार होने के साथ कीमतें स्थिर होने से खरीदारी में कमी नहीं है। बरसात के मौसम व चातुर्मास में फूलों की बिक्री काफी कम हो जाती है मगर गणेशोत्सव के बाद से फूलों की डिमांड बढ़ जाती है।


मुंबई के एकमात्र सबसे बड़े दादर ( पश्चिम ) के मीनाताई ठाकरे फूल बाजार में दशहरा त्यौहार के अवसर पर करीब 250 ट्रक गेंदे का फूल आया ,जिसे मुंबई के विभिन्न क्षेत्र के फूल व्यवसायी खरीद कर ले गए। इस बार अच्छी बरसात के कारण फूलों की बंपर फसल हुई है जिसके कारण फूलों के दाम में कोई ख़ास बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। फूल बाजार में फूलों की कीमत सामान्य होने से व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। फूल व्यापारियों का कहना है कि फूल बाजार में अब दीपावली तक ऐसी ही चहल पहल रहेगी।

फूल व्यवसायी राजेश झगड़े ने बताया कि दशहरे के अवसर पर करीब 5 करोड़ रुपये के फूलों का व्यवसाय हुआ। झगड़े के अनुमान है कि फूलों की मांग दीपावली तक ऐसे ही रहेगी और प्रति दिन करीब 1 से सवा करोड़ रुपये का कारोबार होगा। फूल व्यवसायियों ने बताया कि दीपावली तक फूलों की आवक अच्छी रहेगी व फूल व्यवसाय पर इसका अच्छा असर पड़ेगा। फूल बाजार में केसरिया गेंदा, शेवंती, चंपा फूलों की मांग ज्यादा है। तोरण बनाने में गेंदा के फूल, आम के पत्ते व धान की बाली का उपयोग होता है जिसके वजह से केसरिया गेंदा फूलों की डिमांड अधिक है।


गेंदा फूलों को सांगली ,सातारा व बंगलोर से मंगाया गया है। इस बार ख़ास बात यह भी है कि फूल के किसान बिना बिचौलिये के खुद ट्रकों में फूल भरकर मुंबई आ रहे हैं जिससे फूलों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि नहीं हो सकी।