8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शिवसेना दशहरा रैली से करेगी चुनावी शंखनाद,सात लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य

शिवसेना की स्थापना के साथ ही प्रत्येक वर्ष दशहरा को दादर स्थित शिवाजी मैदान में शिवसेना की रैली आयोजित की जाती है...

2 min read
Google source verification
udhav thakrey

udhav thakrey

(मुंबई): शिवसेना का अपनी परंपरागत दशहरा रैली से गुरूवार को अगले साल होने वाले लोकसभा व राज्य विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो जाएगा। दादर के शिवाजी मैदान में होने वाली इस रैली में सात लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य तय किया है। राजनीतिक हलकों में इस रैली में शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे क्या बोलेंगे और शिव सैनिकों को क्या निर्देश देंगे, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इस रैली में उद्धव ठाकरे अपने अयोध्या दौरे की तारीख की घोषणा भी करेंगे।


राज्य में चल रही राजनीतिक उठापटक की दृष्टि से शिवसेना की यह रैली महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अपने सहयोगी दल भाजप को छोटा भाई साबित करने के लिए शिव सेना जहां अपनी ताकत दिखाएगी वही कार्यकर्ताओं में जोश भी भरने का काम इस रैली के माध्यम से होगा।

7 लाख से अधिक कार्यकर्त्ता जुटाने का लक्ष्य

शिवसेना नेताओं की माने तो यह रैली अब तक सबसे विशालतम रैली में से एक होगी। शिवसेना के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में लोग दशहरा रैली में कभी नहीं आए होंगे। इस रैली में शिवसेना नेताओं ने 7 लाख कार्यकर्त्ताओं के अाने का का लक्ष्य रखा है। कार्यकर्ताओं को ग्रामीण इलाकों से मुंबई में लाना, उन्हें ठहरने के लिए स्थान उपलब्ध कराना, खाने पीने की व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी शिव सेना के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री एकनाथ शिंदे को दी गई है। एकनाथ शिंदे इस रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। जगह-जगह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और उन्हें जरूरत की सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं।

शस्त्र पूजन होगा

प्रत्येक वर्ष की तरह विश्वास जी दशहरा रैली में शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शस्त्र का पूजन करेंगे और उसके बाद उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में शिवसेना के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, शाखा प्रमुख, अन्य पदाधिकारी सहित सलाहकार समिति के लोग भी उपस्थित होंगे।

राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या दौरे की तारीख की होगी घोषणा

इस रैली में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आयोजित दौरे की घोषणा भी करेंगे। राम मंदिरमंदिर निर्माण को लेकर भाजपा सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर उद्धव ठाकरे ने पहले ही नाराजगी व्यक्त की है। उन्हीने ऐलान किया है कि शिवसेना अब खुद राम मंदिर निर्माण के लिए आगे बढ़ेगी और इसी सिलसिले में वे आगामी महीने में अयोध्या के दौरे पर होंगे। इस दौरे की तारीख की घोषणा इस रैली में करेंगे।

शिवसेना की परंपरागत रैली

शिवसेना की स्थापना के साथ ही प्रत्येक वर्ष दशहरा को दादर स्थित शिवाजी मैदान में शिवसेना की रैली आयोजित की जाती है। प्रारंभ में शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे इस रैली को संबोधित करते थे लेकिन उनके निधन के बाद से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इस रैली का संबोधन करते आ रहे हैं। यह रैली शिवसेना की परंपरा है।