script

Maha Toll Naka: 1 अप्रैल से यात्रियों की जेब पर डाका, एमएसआरडीसी ने बढ़ाई टोल नाकों की दर…

locationमुंबईPublished: Feb 26, 2020 10:35:51 am

Submitted by:

Rohit Tiwari

नियुक्त ( Appointed ) हुआ नया ठेकेदार ( Contractor ), मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे ( Mumbai-Pune Expressway ) यात्रा सावधान, 1 अप्रैल से यात्रियों की जेब पर डाका, एमएसआरडीसी ( MSRDC ) ने बढ़ाई टोल नाकों ( Toll Naka ) की दर ( Rate )

Maha Toll Naka: 1 अप्रैल से यात्रियों की जेब पर डाका, एमएसआरडीसी ने बढ़ाई टोल नाकों की दर...

Maha Toll Naka: 1 अप्रैल से यात्रियों की जेब पर डाका, एमएसआरडीसी ने बढ़ाई टोल नाकों की दर…

मुंबई. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने वाले हजारों मुंबईकरों समेत लाखों यात्रियों की जेब पर एक बार फिर डाका पड़ने वाला है। 1 अप्रैल से अब एक्सप्रेस-वे के विभिन्न नाकों पर किराया बढ़ाया गया है। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम की ओर से दी गई जानकारी में पता चला है कि निगम ने एक नया ठेकेदार नियुक्त किया है। वहीं एमएसआरडीसी की ओर से एक अप्रैल से राज्य के विभिन्न टोल नाकों पर बढ़ी हुई दर लागू कर दी जाएगी।

सिर्फ पांच मिनट में पार होंगे टोल नाके, कैसे करेगी एमएसआरडीसी?

 

15 वर्षों तक वसूलेगी आईआरबी…
हालांकि मौजूदा समय में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक कार के लिए करीब 230 रुपये का टोल वसूला जाता है, जबकि 1 अप्रैल से उसी वाहन के लिए 270 रुपये देने होंगे। वहीं ट्रक और भारी वाहनों के लिए जो टोल 493 रुपये है, उसके लिए अब 580 रुपए देने होंगे। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स की ओर से एमआरडीसी को आठ हजार 262 करोड़ का भुगतान किया जाएगा, जबकि शेष रकम किश्तों में अदा होगी। जबकि आईआरबी को अगले 15 वर्षों के लिए टोल दर वसूलने का अधिकार होगा।

9 July को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर दो घंटे का ब्लॉक

 

Maha Toll Naka: 1 अप्रैल से यात्रियों की जेब पर डाका, एमएसआरडीसी ने बढ़ाई टोल नाकों की दर...

एक नजर में दरें…
वाहन किराया (रु. में) बढ़ा किराया (1 अप्रैल से)
– कार 230 270
– मिनी बस 355 420
– ट्रक 493 580
– बस 675 797
– भारी वाहन 1168 1380
– क्रेन 1555 1835

ट्रेंडिंग वीडियो