17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में गोवा-मुंबई स्लीपर बस पलटी, पुणे के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Maharashtra Kolhapur Accident: हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है, जबकि नौ लोग घायल हुए है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 23, 2023

maharashtra_accident.jpg

कोल्हापुर में बस पलटी, 3 की मौत

Goa Mumbai Bus Accident: महाराष्ट्र में जानलेवा सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसा ही एक भीषण हादसा कोल्हापुर में हुआ है। कोल्हापुर शहर में गोवा से मुंबई जा रही प्राइवेट बस के पलटने से भयानक हादसा हो गया। इस बस में 25 यात्री सवार थे। जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार तड़के कोल्हापुर शहर के पास एक निजी स्लीपर बस के पलट जाने से पुणे में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। हादसा पुणे से लगभग 240 किलोमीटर दूर स्थित कोल्हापुर शहर के बाहरी इलाके में राधानगरी रोड पर पुईखडी के पास देर रात करीब सवा दो बजे हुआ। वीआरएल कंपनी की प्राइवेट स्लीपर बस लगभग 25 यात्रियों को लेकर गोवा से मुंबई आ रही थी। यह भी पढ़े-जज्बे को सलाम! सिर पर चोट, शरीर पर कई घाव... फिर भी हजार किमी दूर जाकर डॉक्टर ने किया फेफड़ा ट्रांसप्लांट

अधिकारी ने कहा, कोल्हापुर-राधानगरी रोड पर पुईखडी के पास जब बस चालक ने वाहन को मोड़ने की कोशिश की तो वह पलट गई। इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। बाद में क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया और रास्ते से हटाया गया।

अधिकारी ने कहा, "एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है, जबकि नौ अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों का फिलहाल कोल्हापुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।" इस हादसे में नीलू गौतम (उम्र 43), रिधिमा गौतम (उम्र 17) और सार्थक गौतम (उम्र 13) की मौत हुई हैं। सभी मृतक पुणे के रहने वाले हैं।

पिछले महीने में कोल्हापुर में निजी बस दुर्घटना की यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले भी इसी तरह एक निजी बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था और बस नदी में जा गिरी थी।