30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई का एक और झटका! महाराष्ट्र में गोकुल दूध की कीमत में 3 रुपये का इजाफा

Gokul Milk Price Hike: आम बजट के ठीक बाद गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने अमूल पाउच दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 10, 2023

gokul_milk_price_increases.jpg

गोकुल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी

Gokul Milk New Rates: महाराष्ट्र में गोकुल दूध (Gokul Milk New Price) की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ गया है। दरअसल गोकुल दूध के दाम में राज्यभर में इजाफा किया गया है। राजधानी मुंबई में भैंस के दूध (गोकुल) के दाम में तीन रुपये जबकि गाय के दूध के दाम (गोकुल) में दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद मुंबई में भैंस के दूध की कीमत जो पहले 69 रुपये प्रति लीटर थी अब 72 रुपये और गाय के दूध की कीमत 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

कोल्हापुर में गोकुल ने एक लीटर भैंस के दूध की कीमत 64 रुपये से बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है। गाय का दूध 48 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। गोकुल ने पुणे में भैंस के दूध में दो रुपए की बढ़ोतरी की है। पुणे में अब गोकुल के भैंस के दूध की कीमत 70 रुपये (एक लीटर) से बढ़कर 72 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जिले में अब गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिलेगा। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में अभी नहीं गई ठंड, नासिक-जलगांव समेत इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट


अमूल ने बढ़ाये दूध के दाम

इसे पहले आम बजट के ठीक बाद गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने अमूल पाउच दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अमूल ताजा एक लीटर 54 रुपये का हो गया। जबकि अमूल गोल्ड एक लीटर 66 रुपये, अमूल गाय का दूध 56 रुपये का हो गया।

पुणे में 2 रूपये कात्रज दूध हुआ महंगा

पुणेवासियों के लिए कात्रज दूध की कीमत में दो रुपए की वृद्धि होने वाली है। इस संबंध में कात्रज दूध संघ के निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है। नई दर 1 फरवरी से लागू होंगी।


चारे की कीमत में वृद्धि के कारण दूध के दाम बढ़े

केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री बालियान ने कहा कि डेयरी कंपनियां दूध की कीमतों का 75 प्रतिशत हिस्सा किसानों को देती हैं। उन्होंने कहा कि दूध की कीमतों को लेकर किसानों और उपभोक्ताओं के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है। बालियान ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पिछले कुछ समय में चारे की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे दूध के दाम भी बढ़े हैं और जैसे ही चारे की कीमत कम होगी, दूध के दाम भी कम हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल में दूध की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की गई है।