1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: पुणे में टेंपों से 138 करोड़ रुपये का सोना बरामद, 4 दिन पहले पकड़ी गई थी नोटों से भरी कार

Pune Gold Seized : महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक वाहन से 138 करोड़ का सोना जब्त किया गया है। यह कार्रवाई आज सुबह की गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 25, 2024

Maharashtra Election : महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बजने के बाद से ही प्रशासन मुस्तैद है। चुनाव में पैसे और कदाचार को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से बड़े प्रयास किये जा रहे हैं। जगह-जगह नाकेबंदी की गई है और संदेह होने पर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी तरह आज पुणे के सहकार नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में पुणे पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में 138 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह सातारा रोड पर नाकाबंदी में पुलिस ने करोड़ों का सोना पकड़ा है। पुलिस ने जब एक संदिग्ध वाहन की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिले। यह सोना कहां से आया? कहाँ जा रहा था? यह किसका था? पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़े-पुणे में कार से 5 करोड़ रुपये जब्त, 4 लोग हिरासत में, शिवसेना विधायक से है कनेक्शन!

20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के चलते पुणे पुलिस ने शहर में कई जगहों पर नाकेबंदी की है। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है. ऐसे ही एक टेंपों की तलाशी लेने पर 138 करोड़ का सोना बरामद किया गया।

पुलिस और इनकम टैक्स जांच में जुटी

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच पद्मावती के पास एक टेंपों को रोककर जब पुलिस ने जांच की तो उसमें रखे बैग में कुछ बॉक्स मिले, जिसमें सोने की ज्वेलरी थी। टेंपों ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि यह सोने की ज्वेलरी मुंबई से पुणे लाई जा रही थी। आयकर विभाग के साथ ही चुनाव आयोग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। मामले में आगे की जांच जारी है।

सोमवार को पकड़ी गई नोटों से भरी इनोवा

इससे पहले पुणे के खेड-शिवापुर में एक निजी वाहन से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी। राजगढ़ पुलिस ने सोमवार शाम को पुणे सातारा रोड पर खेड-शिवपुर टोल बूथ पर नकदी ले जा रही एक इनोवा क्रिस्टा कार पकड़ी। कार में लगभग 5 करोड़ कैश थे।

तब जानकारी सामने आई थी कि कार में सांगोला के शिवसेना विधायक शाहजी बापू पाटिल के कार्यकर्ता शाहजी नलावडे थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इस बीच एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के नेता ने कहा कि उनका कार और उसमें बरामद पैसे से कोई लेना-देना नहीं है।