
Maharashtra Ladli Behna Yojana Update
Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme :महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस नीत महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है और महायुति के सहयोगी दलों के कुल 39 विधायकों ने शपथ ली। इसके बाद फडणवीस सरकार ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें कीं, जिनमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के लिए 1,400 करोड़ रुपये का प्रावधान है। राज्य सरकार लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) की लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 1500 रुपये जमा किए जा रहे हैं। इसे जल्द ही बढ़ाकर 2100 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा।
पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले ही इस योजना की पांचवीं किस्त का एडवांस भुगतान कर दिया था। इसके चलते लाभार्थी महिलाएं अब लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) की छठवीं किस्त का इंतजार कर रही हैं।
पूर्व की शिंदे सरकार ने पिछले बजट में लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता देने के लिए सालाना 46,000 करोड़ रुपये की घोषणा की थी। इससे 2.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को मासिक किस्तें मिल चुकी हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही कहा था कि मासिक किस्तों को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का बजट बनाया जाएगा और इसे लागू किया जाएगा। ताजा जानकारी के मुताबिक, इसे लागू करने की दिशा में राज्य सरकार ने कदम बढ़ाया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही माझी लाडकी बहिन योजना के तहत पात्र महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे।
Updated on:
16 Dec 2024 08:29 pm
Published on:
16 Dec 2024 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
