26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha HSC Board Exam 2020: एचएससी 12वीं बोर्ड में अब तक पकड़े गए 135 नकलची

एचएससी ( HSC ) 12वीं के दूसरे पेपर में 53 नकलचियों ( Copycat ) पर गिरी गाज, विभिन्न स्कूलों में की गई छापेमारी ( Raid ) के दौरान पकड़े गए 53 छात्र

less than 1 minute read
Google source verification
Maha HSC Board Exam 2020: एचएससी 12वीं बोर्ड में अब तक पकड़े गए 135 नकलची

Maha HSC Board Exam 2020: एचएससी 12वीं बोर्ड में अब तक पकड़े गए 135 नकलची

मुंबई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड (एचएससी) 12वीं की परीक्षा में राज्य भर के कुल 15.5027 लाख छात्र भाग लिए हैं, जिसमें 8 लाख 43552 छात्र एवं 6 लाख 61325 छात्राएं शामिल हैं। पहले दिन इंग्लिश के पेपर के दौरान कुल विभिन्न जिलों के 82 छात्रों को नकल करते समय पकड़ा गया था, वहीं गुरुवार को हुई 12वीं परीक्षा के दौरान विशेष उड़न दस्ते की टीम की ओर से राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में की गई छापेमारी के दौरान 53 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। राज्य में एचएससी 12वीं की परीक्षा सुचारू रूप से चल रहा है।

चिंताजनक: निजी यू-ट्यूब पर आखिर महाराष्ट्र राज्य शिक्षण मंडल क्यों मेहरबान

मुंबई से कोई छात्र नहीं ...
शिक्षण मंडल पुणे की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर गुरुवार को 12वीं की परीक्षा के दौरान मारे गए छापेमारी के दौरान पुणे में नकल करते 16 छात्रों को पकड़ा गया, जबकि मुंबई में नकल करते हुए एक भी छात्र नहीं पकड़े गए। इस तरह से नागपुर से 16 छात्र, औरंगाबाद में 08, अमरावती में 01, नाशिक में 12, इस तरह से कुल 53 नमल करने वाले छात्रों पर उड़न दस्ते की गाज गिरी।

महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं का परिणाम घोषित किया, लड़कियों ने फिर बाजी मारी