
महाराष्ट्र के बदलापुर में एक हैरान कर देने वाली वारदात हुई है। जहां एक शख्स ने अपने दोस्त की पत्नी को डरा धमकाकर कई बार उससे बलात्कार किया। जब इसका पता पीड़िता के पति को चला तो उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को हादसा बताने का नाटक किया और दावा किया कि बाथरूम में गिरने की वजह से मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सुशांत है। आरोपी का नाम नरेश भगत है। पुलिस ने बताया कि बदलापुर के शिरगांव इलाके में रहने वाले नरेश भगत और सुशांत दोस्त थे। कथित तौर पर सुशांत ने नरेश को जान से मारने की धमकी देकर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया।
उसने यह बात किसी को बताने पर उसके पति यानी नरेश को जान से मारने की धमकी दी। अपने पति की सलामती के लिए उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया। इसके बाद सुशांत ने कई बार नरेश की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। हालाँकि, जब वह इस प्रताड़ना को सहन नहीं कर सकी तो उसने सारी बात अपने पति नरेश को बताई। दोस्त की इस घिनौनी हरकत से नरेश बहुत नाराज हुआ। इसलिए उसने उसकी हत्या की योजना बनाई। इस घटना से हड़कंप मच गया है।
नरेश ने 10 जनवरी को सुशांत को अपने घर बुलाया और उसे शराब पिलाई। नशे में होने की बात कहते हुए नरेश ने रात में सुशांत को घर पर रुकने के लिए मनाया। इसके बाद रात में नरेश ने सुशांत के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद नरेश ने झूठ बोला कि सुशांत बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण बाथरूम में फिसल गया और उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मामला पुलिस तक गया। शुरुआत में नरेश के बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनावश मौत का केस दर्ज किया।
हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि सुशांत की मौत एक्सीडेंटल डेथ नहीं बल्कि सिर पर किसी भारी वस्तु से किया गए वार की वजह से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने नरेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। उससे पूछताछ में दोस्त की हत्या की बात कबूल की। फ़िलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Updated on:
15 Jan 2025 12:57 am
Published on:
15 Jan 2025 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
