
प्रतीकात्मक तस्वीर
महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur Psychologist) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मनोवैज्ञानिक (Psychologist) ने कथित तौर पर पिछले 15 वर्षों में कम से कम 50 विद्यार्थियों को ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण किया. पुलिस ने 45 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी साइकोलॉजिस्ट की पूर्वी नागपुर में हुडकेश्वर थाना क्षेत्र में एक क्लिनिक है, जहां वह रेजिडेंशियल साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग करता है।
शिकायत के अनुसार, आरोपी साइकोलॉजिस्ट विद्यार्थियों खासकर लड़कियों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक मदद का वादा कर लुभाता था। उसने कई यात्राएं और शिविर आयोजित किए, जहां वह उनका यौन शोषण करता था और अश्लील तस्वीरें खींचता था। बाद में उसी तस्वीरों से पीड़ित लड़कियों को ब्लैकमेल करता था।
साइकोलॉजिस्ट की घिनौनी करतूतों का पर्दाफाश एक पूर्व छात्रा ने किया। दरअसल आरोपी उसे बार-बार ब्लैकमेल करता था, इससे तंग आकर उसने पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि कई पीड़िताओं की अब शादी हो चुकी हैं। ऐसे में वह शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क करने में संकोच कर सकती हैं।
आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ितों की सहायता तथा मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की है। इस मामले का खुलासा होने पर स्थानीय लोगों में काफी रोष है।
Updated on:
14 Jan 2025 12:28 pm
Published on:
14 Jan 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
