11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने की होने वाली बहू से शादी, सदमे में बेटे ने उठाया यह कदम

Father married daughter-in-law : युवक अब अपने पिता और सौतेली मां को छोड़कर सड़क किनारे रह रहा है। उसने स्पष्ट कहा कि वह अब शादी नहीं करेगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 12, 2025

Nashik viral news

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik News) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी भारतीय संस्कृति का एक अहम पहलू है, जो केवल दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन भी होती है। लेकिन नासिक की घटना ने तो ससुर और बहू के रिश्ते को ही तार-तार कर दिया। जहां एक पिता ने अपनी ही होने वाली बहू से शादी कर लिया और बेटे की होने वाली पत्नी को उसकी सौतेली मां बनाकर घर लाया। जब इसके बारे में बेटे को पता चला, तब उसे गहरा सदमा लगा। उसने सांसारिक जीवन को त्यागते हुए संन्यास लेने का निर्णय लिया और साधु की तरह जीवन बीताना चाहता है।

अपनी होने वाली बहू को लेकर भागा लड़के का पिता

यह मामला नासिक के सिडको इलाके का है। बताया जा रहा है कि एक युवक की शादी तय हो चुकी थी और दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। इस दौरान युवक के पिता और उनकी होने वाली बहू के बीच प्रेम संबंध बन गए और दोनों ने भागकर शादी कर लिया। जब बेटे को इस बारे में जानकारी मिली, तो उसे गहरा धक्का लगा। उसने घर परिवार छोड़ दिया और सन्यास की राह पर चल पड़ा। उसने जीवनभर किसी से शादी न करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़े-500 रुपए के लिए सगे भाई की हत्या, झगड़े के बाद घोंपा चाकू, महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली घटना

युवक अपने पिता और सौतेली मां से अलग रहकर कड़ाके की ठंड के बीच फुटपाथ पर रह रहा हैं। उसके कुछ रिश्तेदारों ने मनाने की भी कोशिश की और उसे दूसरी लड़की से शादी करने की सलाह दी, लेकिन वह नहीं माना।

पिछले महीने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में हनीमून की जगह को लेकर हुए विवाद में ससुर ने अपने 29-वर्षीय दामाद पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से पीड़ित का चेहरा व शरीर झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी शख्स अपनी नवविवाहित बेटी-दामाद को मक्का-मदीना भेजना चाहता था जबकि दामाद हनीमून पर दुबई जाना चाहता था।

यह भी पढ़े-हनीमून की जगह को लेकर हुआ विवाद, तो ससुर ने दामाद पर फेंका तेजाब